RSMSSB ANM Recruitment 2023: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने ऑक्जिलेरी नर्स एंड मिडवाइफ के पद पर बंपर भर्ती निकाली हैं. वे वैकेंसी केवल महिला कैंडिडेट्स के लिए हैं. वे उम्मीदवार जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में एप्लीकेशन लिंक खुलने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें आरएसएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rsmssb.rajasthan.gov.in.


नोट करें जरूरी तारीखें


ये भी जान लें कि आरएसएमएसएसबी के इन पद पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 10 जुलाई 2023 यानी आज से तीन दिन बाद से और इन वैकेंस के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 8 अगस्त 2023. लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भरा जा सकता है. ये पद गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान के नेशनल हेल्थ मिशन, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के अंतर्गत निकले हैं.


इतने पद पर होगी भर्ती


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से एएनएम यानी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के कुल 2058 पद भरे जाएंगे. सेलेक्ट होने पर कैंडिडटे्स को महीने के 13150 रुपये सैलरी मिलेगी.


जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो इन पद के लिए जनरल, ओबीसी और ईबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए शुल्क 400 रुपये तय किया गया है.


कैसे होगा सेलेक्शन


इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्ष का आयोजन 24 सितंबर 2023 के दिन किया जाएगा. इसके बाद डीवी राउंड और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा. यहां दिए डिटेल में बदलाव संभव है इसलिए लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


कौन है आवेदन के लिए योग्य


इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास कैंडिडेट्स जिनके पास ऑक्जिलेरी मिडवाइफरी ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट हो या जिन्होंने हेल्थ वर्कर फीमेल कोर्स पास किया हो, वे आवेदन कर सकती हैं. साथ ही कैंडिडेट का राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में बी ग्रेड नर्स के तौर पर रजिस्टर होना भी जरूरी है.


यहां देखें नोटिस. 


यह भी पढ़ें: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI