Sarkari Naukri: Agriculture से की है पढ़ाई तो इस नौकरी के लिए करें अप्लाई, जानें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक जरूरी डिटेल
RSMSSB Bharti 2023: राजस्थान में एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के बंपर पद पर भर्ती निकली है. आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. जानिए कब से कर सकते हैं अप्लाई और क्या है लास्ट डेट.
RSMSSB Agriculture Supervisor Recruitment 2023: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने एग्रीकल्चर सुपरवाइजर पद के लिए नोटिस जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक आरएसएमएसएसबी के एग्रीकल्चर सुपरवाइजर पद पर 15 जुलाई 2023 से अप्लाई किया जा सकता है. इन पर आवेदन करने की लास्ट डेट 13 अगस्त 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म जरूर भर दें.
भरे जाएंगे इतने पद
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के कुल 430 पद पर भर्ती होगी. ये भी जान लें कि इन पद पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. लिखित परीक्षा का आयोजन 21 अक्टूबर 2023 के दिन किया जाएगा. ये तारीख संभावित है जिसमें बदलाव संभव है.
कौन कर सकता है अप्लाई
आरएसएमएसएसबी के एग्रीकल्चर सुपरवाइजर पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन किया हो. बीएससी एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर की डिग्री होने वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.
जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पद के लिए 18 से 40 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. उम्र की गिनती 1 जनवरी 2024 से की जाएगी. अन्य डिटेल जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
देना होगा इतना शुल्क
इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी/बीसी (क्रीमी लेयर), ईबीसी (क्रीमी लेयर) के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 600 रुपये देने होंगे. वहीं बीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए शुल्क 400 रुपये है.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rsmssb.rajasthan.gov.in. भर्तियों का डिटेल जानने के लिए भी इसी वेबसाइट पर जाना होगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस तारीख से शुरू होंगी पीजी की क्लासेस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI