(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RSMSSB Recruitment 2023: 5 हजार से ज्यादा पद के लिए जारी हुआ नोटिस, इस तारीख से कर पाएंगे अप्लाई, ये है लास्ट डेट
Government Job: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने 5388 पद के लिए नोटिस जारी कर दिया है. आवेदन शुरू होने में थोड़ा टाइम है. डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
RSMSSB Bharti 2023: राजस्थान के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने बंपर पद पर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. अभी आवेदन शुरू नहीं हुए हैं. ये पद तहसील एकाउंटेंट और रेवेन्यू एकाउंटेंट के हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे.
नोट करें जरूरी वेबसाइट
इसके लिए कैंडिडेट्स इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – sso.rajasthan.gov.in. वहीं नोटिस देखने के लिए उन्हें आरएसएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rsmssb.rajasthan.gov.in.
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 5388 पद पर कैंडिडटे्स की भर्ती होगी. इनमें से जूनियर एकाउंटेंट के 5190 पद और तहसील रेवेन्यू एकाउंटेंट के 198 पद हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर लें. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पद के लिए एज लिमिट 18 से 40 साल तय की गई है.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा का आयोजन 17 सितंबर 2023 के दिन किया जाएगा. ये संभावित तारीख है जिसमें बदलाव संभव है. अन्य डिटेल चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
देना होगा इतना शुल्क
इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन, एससी, एसटी कैटेगरी के लिए शुल्क 400 रुपये है.
इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.rajasthan.gov.in पर.
- अब डिजिटल आइडेंटिटी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें.
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- अब अपने डिटेल वैरीफाई करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
- अब फाइनल पेज डाउनलोड कर लें और आगे के लिए प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें: UP पुलिस में होने जा रही अब तक की सबसे बड़ी भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI