RSPCB Junior Scientific Assistant & Junior Environmental Engineer Recruitment 2021: राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल {RSPCB –आरएसपीसीबी} ने जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर {जेसीए} और जूनियर एनवायरमेंटल इंजीनियर {जेईई} के 114 पदों को भरने के लिए पात्र कैंडिडेट्स से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. जो कैंडिडेट्स जेसीए/ जेईई के पदों पर भरने के लिए अप्लाई करना चाहते हैं. वे अपने ऑनलाइन आवेदन RSPCB को ऑफिशियल साईट environment.rajasthan.gov.in व rpcb.onlinerecruit.in पर जाकर अंतिम तिथि 23 जनवरी 2021 तक कर सकते हैं. इसमें जेसीए की 28 और जेईई की 86 वैकेंसी है.
रिक्तियों की कुल संख्या- 114 पद
पदों का विवरण
- जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर {जेसीए}- 28 पद
- जूनियर एनवायरमेंटल इंजीनियर {जेईई}- 86 पद
महत्वपूर्ण तिथियां:
- ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि: 24/12/2020
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 23/01/2021
- परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 23/01/2021
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: जल्द ही जारी की जाएगी
- परीक्षा की तारीख: जल्द ही जारी की जाएगी
शैक्षिक योग्यता:
- जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को केमिस्ट्री या मृदा विज्ञान या एनवायरनमेंटल साइंस या माइक्रोबायोजी में फर्स्ट क्लास मास्टर डिग्री पास होनी चाहिए.
- जूनियर एनवायरमेंटल इंजीनियर के पदों के लिए उम्मीदवार को बायो-टेक्नोलॉजी या केमिकल या सिविल या माइनिंग या एनवायरनमेंटल या टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री के बाद एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. या इन इंजीनियरिंग विषयों में से किसी में भी फर्स्ट क्लास बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा {1 जनवरी 2020 को}: कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. राजस्थान के एससी, एसटी, बीसी और एमबीसी वर्ग के उम्मीदवार को अधिकतम आयु में 5 वर्ष और महिलाओं को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी जबकि राजस्थान की एससी, एसटी, बीसी और एमबीसी वर्ग की महिलाओं को अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क:
- जनरल / ईडब्ल्यूएस: 1400 रुपए
- बीसी एनसीएल : 1200 रुपए
- अन्य रिजर्व श्रेणी: 1000 रुपए
चयन प्रक्रिया: कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा.
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI