राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) जयपुर ने पटवारी के पद के लिए भर्ती परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएंगी. परीक्षा तारीखों से संबंधित नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in  पर जारी किया गया है.


5378 पटवारी के पदों पर होनी है भर्ती


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार डिटेल्ड एग्जाम शेड्यूल की घोषणा नियत समय में की जाएगी. बता दें कि ये परीक्षा 4421 पटवारी के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही थी लेकिन बोर्ड ने जुलाई में रिक्तियों की संख्या बढ़ा दी थी. अब पटवारी पद के लिए रिक्तियों की संख्या 5378 है.इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री या वोकेशनल ट्रेनिंग स्कीम  या तीन वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष होना चाहिए. हिंदी और राजस्थानी कल्चर का ज्ञान अनिवार्य है.


भत्ते के साथ मिलेगा 20800 रुपये मासिक वेतन


जो कैंडिडेट्स सभी राउंड क्लियर करते हैं और फाइनली सिलेक्ट हो जाते हैं उन्हें भत्ते के साथ 20800 रुपये मासिक वेतन मिलेगा. खेल कोटा के तहत आवेदन करने वाले व पूर्व सैनिक और अन्य आरक्षण नियमों को जानने के ले आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.


जल्द जारी किए जाएंगे हॉल टिकट


परीक्षा के लिए हॉल टिकट जल्द ही जारी किया जाएगा और उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in  से डाउनलोड कर सकेंगे. नौकरी के लिए सिलेक्ट होने के लिए  उम्मीदवारों को इन भर्ती परीक्षाओं को क्वालिफाई करना होगा – प्रीलिमनरी, मेन और इंटरव्यू राउंड.


दोबारा आवेदन 15 से 19 जुलाई 2021 तक किया जा सकता है


वहीं बोर्ड द्वारा आठ जुलाई को जारी की गई नई विज्ञप्ति के बाद जो कैंडिडेट्स आवेदन के योग्य हैं वे आवेदन कर सकते हैं और जो पहले अप्लाई कर चुके हैं वे अपने आवेदन में अगर संशोधन की जरूरत है तो कर सकते हैं. पुराने और नए उम्मीदवार अपने ऑनलाइन फॉर्म में खुद का ना, माता-पिता का नाम पद नाम के अलावा कई अन्य संशोधन कर सकते हैं. ये प्रोसेस 30 जुलाई से पांच अगस्त के बीच होगा. उम्मीदवारों को प्रति संशोधन 300 रुपये का शुल्क का भुगतान भी करना होगा. वहीं दोबारा आवेदन 15 जुलाई 2021 से 19 जुलाई 2021 तक किया जा सकेगा.


ये भी पढ़ें


कोरोना काल के दौरान बड़ा कदम, PM मोदी आज UP में 9 नए Medical College का करेंगे उद्घाटन


NTA ने JIPMAT 2021 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोली, 12 जुलाई तक कर सकते हैं सुधार


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI