RUHS Recruitment 2020: राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस, जयपुर ने मेडिकल ऑफिसर के 2000 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये पद राजस्थान मेडिकल सर्विसेस रूल्स 1963 के तहत बहुत से मेडिकल इस्टैब्लिशमेंट्स के लिए हैं जो मेडिकल, हेल्थ और फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट, गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान के अंतर्गत आते हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों को लिए अभी शॉर्ट नोटिस ही निकाला गया है, डिटेल्ड नोटिस बाद में प्रकाशित किया जाएगा.


इस नोटिस में दी जानकारी के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन अभी आरंभ नहीं हुए हैं. आवेदन आरंभ होंगे 08 जून 2020 से और राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस, जयपुर के मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है 30 जून 2020. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि आरयूएचएस के इन पदों के लिये आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकता है. इसके साथ ही किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिये भी आधिकारिक वेबाइट देखी जा सकती है. दोनों ही कार्यों के लिये वेबसाइट का पता है www.rusaraj.org. कुछ ही समय में वेबसाइट पर विस्तृत नोटिस भी उपलब्ध होगा.


महत्वपूर्ण तारीखें –


आरयूएचएस एमओ पदों के लिये आवेदन आरंभ होने की तारीख – 08 जून 2020


आरयूएचएस एमओ पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख – 30 जून 2020


आरयूएचएस एमओ पदों के लिये परीक्षा की तारीख – 12 जुलाई 2020


अन्य जानकारियां –


आरयूएचएस एमओ पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री ली हो. इसके साथ ही जरूरी है कि वह राजस्थान मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड भी हो. अगर आयु सीमा की बात करें तो राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस के मेडिकल ऑफिसर पदों के लिये आवेदन करने के लिये आयु सीमा 22 से 47 वर्ष के मध्य रखी गयी है. हालांकि आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार इसमें छूट दी जायेगी.


इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई करना है, जिसका लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है. लिंक एक्टिव होगा 08 जून को और 30 जून तक एक्टिव रहेगा. कैंडिडेट इसी बीच में आवेदन कर दें और एप्लीकेशन की एक प्रिंट जरूर निकालकर रख लें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI