Government Job: सफदरजंग हॉस्पिटल भर्ती में अप्लाई करने की लास्ट डेट आज, मिलेगी 55,000 से ज्यादा सैलरी
Safdarjung Hospital Bharti 2022: सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली में निकले जूनियर रेजिडेंट पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 28 नवंबर 2022 है. अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई.
Safdarjung Hospital Recruitment 2022 Last Date: सफदरजंग अस्पताल एंड वीएमसीसी ने कुछ दिनों पहले जूनियर रेजिडेंट पद पर बंपर भर्ती निकाली थी. इन पद पर आवेदन की प्रक्रिया 14 नवंबर से चल रही है और अब इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर किसी वजह से आप अब तक अप्लाई न कर पाए हों तो आज के आज फॉर्म भर दें. सफदरजंग अस्पताल की इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानी 28 नवंबर 2022 दिन सोमवार है. आज के बाद इन पद के लिए अप्लाई नहीं किया जा सकेगा.
कौन है आवेदन के लिए योग्य
सफदरजंग अस्पताल के जेआर पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस या बीडीएस की डिग्री हो. अन्य डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस से चेक किए जा सकते हैं.
वैकेंसी विवरण
कुल पद – 299
जूनियर रेजिडेंट एमबीबीएस – 283 पद
जूनियर रेजिडेंट डेंटल सर्जरी - 16 पद
कितना है आवेदन शुल्क
सफदरजंग अस्पताल के जेआर पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 250 रुपये है. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है.
इतनी मिलेगी सैलरी
जूनियर रेजिडेंट पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को पे मैट्रिक्स 10 के मुताबिक 56100 रुपये सैलरी प्लस दूसरे एलाउंस मिलेंगे. ये एलाउंस सेंट्रल गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के नियमों के अंतर्गत दिए जाएंगे.
चयन कैसे होगा
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और मेरिट एग्जाम के आधार पर होगा. अन्य किसी भी बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है - vmcc-sjh.nic.in
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आज
दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री अरबिंदो कॉलेज (ईवनिंग) में सहायक प्रोफेसर पद पर नौकरी पाने का बढ़िया मौका है. इन पद के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि भी आज ही है. इन पद पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स किया हो. इसके साथ ही कैंडिडेट का यूजीसी नेट परीक्षा पास होना भी जरूरी है.
यह भी पढ़ें: SSC के जीडी कांस्टेबल पद पर करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI