SAIL Bhilai स्टील प्लांट ने टेक्नीशियन सर्वेयर, फिटर आदि पदों का स्किल/पीएटी /ड्राइविंग टेस्ट कॉल लेटर जारी, ऐसे करें डाउनलोड
SAIL भिलाई स्टील प्लांट ने टेक्नीशियन सर्वेयर, फिटर आदि पदों पर भर्ती होने के लिए होने वाली सकली /पीएटी /ड्राइविंग टेस्ट का कॉल लेटर जारी कर दिया है. परीक्षा तिथि 2 से 7 मार्च 2020 है.
![SAIL Bhilai स्टील प्लांट ने टेक्नीशियन सर्वेयर, फिटर आदि पदों का स्किल/पीएटी /ड्राइविंग टेस्ट कॉल लेटर जारी, ऐसे करें डाउनलोड SAIL Bhilai Technician, Mining Mate & Other Skill PAT Driving Test Call Letter SAIL Bhilai स्टील प्लांट ने टेक्नीशियन सर्वेयर, फिटर आदि पदों का स्किल/पीएटी /ड्राइविंग टेस्ट कॉल लेटर जारी, ऐसे करें डाउनलोड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/31122518/jobs-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SAIL Bhilai Skill/ PAT/ Driving Test Call Letter: भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल), भिलाई इस्पात संयंत्र ने सर्वेयर, अटेंडेंट कम टेक्नीशियन (ट्रेनी) फिटर, फायर कम फायर इंजन ड्राईवर, सब फायर स्टेशन ऑफिसर, फार्मासिस्ट ट्रेनी, जूनियर स्टाफ नर्स ट्रेनी, माइनिंग मेट, मैनिंग फोरमैन, अटेंडेंट कम टेक्नीशियन बायलर ऑपरेटर, अटेंडेंट कम टेक्नीशियन हेअर्थमैन, अटेंडेंट कम टेक्नीशियन ड्रिल ऑपरेटर, अटेंडेंट कम टेक्नीशियन (ट्रेनी) इलेक्ट्रीशियन , अटेंडेंट कम टेक्नीशियन (ट्रेनी) वेल्डर, अटेंडेंट कम टेक्नीशियन (ट्रेनी) इलेक्ट्रानिक्स, अटेंडेंट कम टेक्नीशियन (ट्रेनी) इंस्ट्रूमेंट, अटेंडेंट कम टेक्नीशियन (ट्रेनी) केमिकल, अटेंडेंट कम टेक्नीशियन (ट्रेनी) इलेक्ट्रिकल, अटेंडेंट कम टेक्नीशियन (ट्रेनी) मेटलर्जी, अटेंडेंट कम टेक्नीशियन (ट्रेनी) मैकेनिकल के पदों पर भर्ती के लिए स्किल टेस्ट / पीएटी और ड्राइविंग टेस्ट के लिए कल लेटर जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने उपरोक्त पदों में से किसी भी पद पर भर्ती होने के लिए 21 जनवरी 2020 को आयोजित ऑनलाइन लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे और वे इस परीक्षा में स्किल / पीएटी / ड्राइविंग टेस्ट के लिए सफल घोषित किये गए हैं. उनके एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. सभी अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल), भिलाई इस्पात संयंत्र उपरोक्त वर्णित विभिन्न पदों के लिए स्किल टेस्ट / पीएटी / ड्राइविंग टेस्ट को 2 मार्च 2020 से 7 मार्च 2020 तक आयोजित करेगा. इन पदों के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने का लिंक 21 फरवरी 2020 7 मार्च 2020 तक सक्रिय रहेगा. इस बीच अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्मतिथि के माध्यम से कभी भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परन्तु अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड आज ही डाउनलोड कर लें क्योंकि उनके एडमिट कार्ड में ही उनके परीक्षा केंद्र का पता, नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि और समय आदि का विस्तृत विवरण दिया रहेगा. जब तक वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं करेंगें तब तक उनको परीक्षा से संबंधित जानकरी नहीं होगी. इस लिए वे बिना देरी किए हुए अपने एडमिट कर डाउनलोड करें और परीक्षा की तैयारी करें.
आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक
ऑनलाइन लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की सूची के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)