SAIL Recruitment 2022: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्निकल) के कुल 245 पद भरे जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने की योग्यता रखते हों, वे लास्ट डेट आने के पहले फॉर्म भर दें. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.
इस वेबसाइट से भरें फॉर्म
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्निकल) पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां भी उन्हें कैरियर पेज पर जाकर अप्लाई करना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – sailcareers.com
क्या है आवेदन की लास्ट डेट
सेल के मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 23 नवंबर 2022 तय की गई है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए फॉर्मेट में एप्लीकेशन भर दें. वरना लास्ट डेट निकलने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. केवल ऑनलाइन माध्यम से ही अप्लाई करें.
वैकेंसी डिटेल्स
सेल में निकली मैनेजमेंट ट्रेनी वैकेंसी का डिटेल इस प्रकार है.
मैकेनिकल इंजीनियरिंग – 65 पद
मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग – 52 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – 59 पद
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग – 13 पद
माइनिंग इंजीनियरिंग – 26 पद
केमिकल इंजीनियरिंग – 14 पद
सिविल इंजीनियरिंग – 16 पद
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों के लिए संबंधित फील्ड में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 65 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री लिए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. सेल कैंडिडेट्स का चुनाव संबंधित पेपर में उनके गेट 2022 स्कोर के आधार पर करेगा. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को सेल के करियर पेज के माध्यम से सूचना दी जाएगी. इसके बाद उन्हें ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए आना होगा. इसके बाद उनका चयन अंतिम माना जाएगा.
एज लिमिट क्या है
जहां तक आयु सीमा की बात है तो स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए अधिकतम 28 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आयु की गणना 23 नवंबर 2022 से होगी.
कितना है आवेदन शुल्क
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 700 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडीब्ल्यूडी और ईसीएम कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए 200 रुपए शुल्क देना होगा. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI