नई दिल्ली: सेल यानी स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने साल 2019-2020 के लिये विभिन्न मैनेजेरियल पोस्ट्स के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं. जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी), जो कि सेल की ही एक प्रमुख ईकाई है, में जॉइनिंग करनी होगी. आवेदन आरंभ हो चुके हैं, इसलिये देर न करें और जल्द से जल्द आवेदन कर दें और शुरू कर दें परीक्षा की तैयारी.
चयन प्रक्रिया –
फिलहाल के लिये योजना यही है कि योग्य उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा. किसी प्रकार के लिखित एग्जाम के विषय में कोई सूचना प्रेषित नहीं की गयी है. पर संस्थान का यह भी कहना है कि अगर आवेदन अधिक संख्या में आ जाते हैं, जो न्यूनतम अहर्ताएं भी पूरी करते हैं तो लिखित परीक्षा का प्रावधान रखा जा सकता है. मोटे तौर पर उनका कहना है कि अगर एक पोस्ट के लिये रेशियो 1:5 से अधिक आवेदन का हुआ तो सीबीटी अथवा लिखित परीक्षा ली जायेगी, उसके बाद साक्षात्कार होंगे. याद रहें कि लिखित परीक्षा या सीबीटी का आयोजन भी ऑनलाइन ही होगा.
इन परीक्षाओं के बाबत हर किस्म की जानकारी उम्मीदवार के एडमिट कार्ड अथवा कॉलेटर पर तो लिखी ही होगी, साथ ही सेल की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वेबसाइट का एड्रेस है – sail.co.in
महत्त्वपूर्ण तिथियां -
आवेदन आरंभ होने की तारीख - 14 दिसंबर 2019
आवेदन करने की अंतिम तारीख - 4 जनवरी 2020
आवेदन फीस देने की अंतिम तारीख - 5 जनवरी 2020
एडमिट कार्ड अथवा कॉलेटर मिलने की तिथि साथ ही साक्षात्कार या लिखित परीक्षा की तिथि जल्द ही बताई जाएगी. अभी इस विषय में कोई जानकारी प्रेषित नहीं की गयी है.
कैसे करें अप्लाई –
सेल की अधिकारिक वेबसाइट पर जायें और कैरियर्स नाम के लिंक कोक्लिक करें. इसके बाद सेल मैनेजमेंट ट्रेनी रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन पेज खुल जायेगा. सारे निर्देशों को ठीक से पढ़ने के बाद अप्लीकेशन वाले सेक्शन में जायें और आवेदन कर दें. फीस जमा करने और सभी डिटेल्स को भरने के बाद एक हार्ड कॉपी तो निकाल ही लें, साथ ही जो पेमेंट किया है उसकी ई रिसिप्ट भी डाउनलोड करके उसका प्रिंट ले लें. यह भविष्य में काम आ सकता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI