​SAIL Jobs 2022: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने अपरेंटिस के पद के लिए भर्ती अधिसूचना (Notification) जारी की है. अधिसूचना के अनुसार स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) द्वारा कुल 639 अपरेंटिस पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी. जो उम्मीदवार सेल भर्ती 2022 के लिए आवेदन (Apply) करने के इच्छुक हैं, वे www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
 
सेल भर्ती 2022 ये है अंतिम तारीख
सेल भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last Date) 6 मार्च 2022 है. उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करने की सलाह दी जाती है.  

​सेल भर्ती 2022 रिक्ति विवरण 

S.No.

ट्रेड (Trade)

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant)

आईओसी राजहरा (IOC- Rajhara)

1

वेल्डर

110

13

2

इलेक्ट्रीशियन

110

15

3

फिटर

110

10

4

मशीनिस्ट

60

8

5

टर्नर

50

8

6

COPA

60

5

7

कारपेंटर

12

2

8

डीजल मैकेनिक

10

5

9

RAC

10

2

10

मोटर व्हीकल मैकेनिक

10

5

11

मोल्डर

12

2

12

मेडिकल लैब टेक्नीशियन

10

0

 

कुल 

564

75

​​​सेल भर्ती 2022 योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए आवेदकों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में कक्षा 12 वीं / आईटीआई / डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए.

​​सेल भर्ती 2022 आयु सीमा
अधिसूचना ​(Notification) ​के अनुसार, उम्मीदवार की आयु सीमा 15 वर्ष से 24 साल के बीच होनी चाहिए.
 
​​सेल भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट / टेस्ट / इंटरव्यू / अन्य प्रक्रिया के आधार पर शॉर्टलिस्ट ​(Shortlist) ​किया जाएगा. चयन प्रक्रिया के बारे में आगे की जानकारी बोर्ड द्वारा बाद में दी जाएगी.

CBSE Term 1 Result 2022: जल्द खत्म होगा छात्र-छात्राओं का इंतजार, इस दिन जारी किया जा सकता है रिजल्ट

Bank Jobs: बैंक में नौकरी का शानदार अवसर, यहां निकली है बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI