SAIL Jobs 2022: नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) द्वारा अटेंडेंट-कम-टेक्निशियन ट्रेनी के पद पर वैकेंसी निकाली गई है. जिसके लिए आवेदन करने के इच्छुक व पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट sailcareers.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2022 तय की गई है. जबकि आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू हो चुकी है.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में 146 पदों को भरा जाएगा.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मेट्रिक पास होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी एक एकीकृत इस्पात संयंत्र और राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र होना चाहिए. जो कि कम से कम एक वर्ष की अवधि का हो.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 28 वर्ष से कम होनी चाहिए.
ऐसे होगा चयन
इस पद के लिए आवेदन करने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल होना होगा. कंप्यूटर आधारित परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. वहीं, एससी / एसटी / ओबीसी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी उम्मीदवारों के उम्मीदवारों के लिए 40 फीसदी अंक निर्धारित किए गए हैं.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये जमा करने होंगे. जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / ईएसएम और विभागीय उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
JNU: जेएनयू में जूनियर रिसर्च फेलो के लिए पोर्टल खोला, जानें कौन कर सकता है आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI