SAIL Jobs 2022: अगर आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में डिग्री रखते हैं तो आपके लिए बेहद अच्छी खबर है. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार सेल में कई पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन पत्र को भरकर नीचे बताए गए पते पर भेजना होगा. ये भर्ती अभियान 14 दिसंबर 2022 तक चलाया जाएगा.


स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 17 पद भरेगा. जिनके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई / बीटेक डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.


आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु पदानुसार 35/37 वर्ष निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों की उम्र की की गणना 14 दिसंबर 2022 के आधार पर की जाएगी.


ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) / साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए उम्मीदवारों को 700 रुपये का शुल्क जमा करना होगा.


कैसे करें आवेदन
इस भर्ती अभियान के लिए पात्र और योग्य उम्मीदवार 14 दिसंबर 2022 तक अपने आवेदन पत्र की स्व-प्रमाणित प्रतियों को डिप्टी जनरल मैनेजर ब्लॉक 'ई', ग्राउंड फ्लोर एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग, राउरकेला स्टील प्लांट, राउरकेला के पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट/स्पीड पोस्ट / कूरियर के माध्यम से अवश्य भेज दें. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.sail.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


इस भर्ती के लिए आवेदन करें-
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मध्य प्रदेश में 134 पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट http://www.nhmmp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर 2022 से शुरू हो जाएगी. जोकि 26 दिसंबर 2022 तक चलेगी.


यह भी पढ़ें-


​​Government Jobs 2022: 12वीं पास कर चुके युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस, यहां निकली बम्पर पद पर भर्तियां


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI