Jobs: यहां निकली है वैकेंसी, मिलेगी लाखों में सैलरी, ये है अधिकतम आयु सीमा
Sail Jobs 2022: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) द्वारा अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक 07 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
Sail Jobs 2022: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) , भिलाई स्टील प्लांट, बिहार ने सुपर स्पेशलिस्ट (कार्डियोलॉजी), स्पेशलिस्ट और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ) के पद पर भर्ती के लिए एक भर्ती अधिसूचना (Notification) जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार (Applicant) 07.02.2022 यानि कल तक आवेदन जमा कर सकते हैं.
सेल भर्ती के लिए जरुरी आयु सीमा
अधिसूचना के मुताबिक (According to Notification) इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु अधिकतम आयु सीमा 69 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. सुपर स्पेशलिस्ट पद के लिए, उम्मीदवारों को कार्डियोलॉजी में डीएम/एमसीएच के साथ एमबीबीएस पूरा करना चाहिए था. स्पेशलिस्ट पद के लिए उम्मीदवार को एमबीबीएस के साथ पीजी डिग्री या डिप्लोमा इन ऑर्थोपेडिक्स या क्रिटिकल केयर मेडिसिन (इंटेंसिविस्ट) या ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन पूरा करना चाहिए.
सेल भर्ती यहां होगा इंटरव्यू
सेल में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस पूरा करना चाहिए. आवेदकों का चयन साक्षात्कार में प्रदर्शन के बाद दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा. साक्षात्कार 07.02.2022 को मानव संसाधन विकास केंद्र, (बीएसपी मेन गेट के पास), भिलाई स्टील प्लांट, भिलाई 490001 में आयोजित किया जाएगा.
सेल भर्ती इतनी मिलेगी सैलरी
सेल में सुपर स्पेशलिस्ट को 200000 रुपये. पीजी डिप्लोमा पूरा करने वाले विशेषज्ञ को 90000 रुपये का भुगतान किया जाएगा. पीजी डिग्री वालों को 120000 रुपये का भुगतान किया जाएगा. जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर को 70000 से 77000 रुपये का भुगतान किया जाएगा. अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट sailcareers.com की मदद ले सकते हैं.
AIIMS Recruitment: एम्स में नौकरी का बेहतरीन मौका, इन पदों पर हो रही भर्ती, देखें पूरी डिटेल
यहां निकली है वेकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी, ये कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI