SAIL Jobs 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया था. जिसके अनुसार संस्थान में अटेंडेंट और ऑपरेटर के पद भरे जाएंगे. इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट sail.ucanapply.com  पर जाना होगा. लेकिन इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बेहद करीब आ गई है. ऐसे में उम्मीदवार तुरंत आवेदन कर लें. इस अभियान के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख कल है. लास्ट डेट निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा. अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं.  


इस अभियान के जरिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में कुल 46 पद भरे जाएंगे. इनमें अटेंडेंट और ऑपरेटर के पद शामिल हैं. उम्मीदवार पात्रता से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) से गुजरना होगा. CBT परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट या ट्रेड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. सभी चरणों के बाद मेरिट लिस्ट कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में स्किल/ट्रेंड टेस्ट में किए गए प्रदर्शन पर आधारित होगी. इस लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाएगा. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


किस प्रकार करें आवेदन



  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले sail.co.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट के मुख पेज पर करियर लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार को यहां भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा.

  • स्टेप 5: उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा.

  • स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.

  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली वैकेंसी, डायरेक्ट लिंक के जरिए तुरंत करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI