SAIL Rourkela Recruitment 2022: ओडिशा में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए शानदार मौका है. स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने राउरकेला स्टील प्लांट में ग्रेजुएट ट्रेड अप्रेंटिस के पद पर आवेदन के लिए नोटिस जारी किया है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 है. आरएसपी की इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को एक साल की ट्रेनी दे कर उन्हें तैयार किया जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 261 पद पर भर्तियां की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sailcareers.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जानें महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 25-10-2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 30-11-2022
जानें वैकेंसी डिटेल्स
ट्रेड अप्रेंटिस : 113
टेक्नीशियन अप्रेंटिस : 107
ग्रेजुएट अप्रेंटिस : 41
जानें शैक्षणिक योग्यता
इन पदों आवेदन करने वाले उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता आईटीआई या डिप्लोमा या संबंधित विषय में डिग्री धारक होना जरूरी है.
जानें आयु सीमा
30 नंवबर 2022 को आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी, एसटी, ओबीसी आदि के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिली है.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
इन पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा. जो अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 के तहत निर्धारित होगा.
जानें चयन प्रक्रिया
सेल अप्रेंटिसशिप भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन ट्रेड परीक्षा में मिले प्राप्ताकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा. यानी संबंधित विषय या डिसीप्लीन में अधिक परसेंटेज वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
जानें कैसे करें आवेदन
अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कुछ जरूरी दस्तोवज अपने पास रखना होगा. अभ्यर्थियों को सबसे पहले भारत सरकार के अप्रेंटिस पोर्टल https://apprenticeshipindia.org/ पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
यह भी पढ़ें-
DU NCWEB Admission 2022 : एनसीवेब के पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी, आज से करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI