Sainik School Amethi Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में स्थित सैनिक स्कूल ने अपने यहाँ कुल 23 सीटों पर भर्ती से सम्बंधित विज्ञप्ति जारी की है. इस विज्ञप्ति में टी.जी.टी., क्वार्टर मास्टर, ड्राईवर, यू.डी.सी, एल.डी.सी., सामन्य कर्मचारी एवं अन्य पद हैं. इन पदों पर अभ्यर्थी अपना ऑफ़ लाइन आवेदन 06-01-2020 तक भेज सकते हैं.
कुल पदों की संख्या: 23 पद
पदों का विवरण: पदों का विवरण निम्नवत है.
टीजीटी अध्यापक निम्नलिखित विषय में-
- हिंदी विषय के लिए- 01 पद (आरक्षित यस.सी.)
- अंग्रेजी विषय के लिए-01 पद (अनारक्षित),
- गणित विषय के लिए-01 पद अनारक्षित
- विज्ञान विषय के लिए-01 पद (अनारक्षित)
- कंप्यूटर साइंस के लिए-01 पद (अनारक्षित)
- सोशल साइंस के लिए-01 पद (अनारक्षित)
- क्वार्टर मास्टर के लिए -01 पद अनारक्षित .
- यू .डी. सी. के लिए -01 पद (अनारक्षित)
- एल .डी .सी.के लिए- 02 पद जिसमें से 01 पद एस. सी .के लिए आरक्षित जबकि 01 पद अनारक्षित होगा .
- ड्राईवर के लिए -01 पद (अनारक्षित)
- सामन्य कर्मचारी (मेल रेगुलर) के लिए-06 पद
- जनरल एम्प्लोयी (फीमेल रेगुलर)-01 पद
- सामन्य कर्मचारी (संविदा) के लिए -03 पद
- मैट्रन –केवल महिला (संविदा )के लिए -01 पद .
- नर्सिंग सिस्टर के लिए- 01 पद
योग्यता एवं आयु सीमाएं (आयु 6 जनवरी 2020 को)-
- टी. जी. टी. के लिए न्यूनतम योग्यता -50% अंकों के साथ सम्बंधित विषय में स्नातक +बी.एड.या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इसके समकक्ष डिग्री + सी. टी. ई. टी.+अंग्रेजी माध्यम में अध्यापन की प्रवीणता+ आयु -6 जनवरी 2020 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष
- क्वार्टर मास्टर –बीए /बीकॉम /बीएस सी /बीबीए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से +यू डी सी स्टोर की कम से कम 5 वर्ष का अनुभव या 10 वर्ष जेसीओ के रूप में स्टोर के अकाउंट का अनुभव +आयु 18 से 50 वर्ष के बीच .
- यूडीसी –मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक +किसी सरकारी कामर्शियल संस्था का 2 वर्ष का अनुभव +हिंदी और अंग्रेजी में बोलचाल की क्षमता + कंप्यूटर पर 40 w p m की अंग्रेजी टाइपिंग साथ में शोर्ट हैण्ड की जानकारी. आयु 18 से 50 वर्ष के बीच .
- एलडीसी –मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 10+2 या समकक्ष +अन्य सभी योग्यताएं यूडीसी के समान.
- ड्राईवर – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष +डीएल.(HDV)+02 वर्ष का ड्राइविंग अनुभव +आयु 18 से 50 वर्ष के बीच.
- नर्सिंग सिस्टर –किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से नर्सिंग डिप्लोमा या डिग्री +5 वर्ष का अनुभव +आयु 18 से 50 वर्ष.
- शेष अन्य पदों के लिए -किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष +आयु 18 से 50 वर्ष .
आवेदन शुल्क:
- जनरल + ओ.बी.सी.के लिए- 500/- रुपए मात्र
- एस.सी.एवं एस.टी.के लिए- 250/- रुपए मात्र
नोट: शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा, जो कि “प्रिंसिपल सैनिक स्कूल अमेठी” के पक्ष में PNB गौरीगंज को देय हों, भुगतान किया जायेगा.
महत्वपूर्ण तिथियाँ :
- आवेदन की अंतिम तिथि 06-01-2020
- आयु की गणना -06-01-2020 से
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगी.
आरक्षण: सैनिक स्कूल सोसाइटी के रूल्स और रेगुलेशन के अनुसार.
महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर –(प्रिंसिपल सैनिक स्कूल अमेठी)- 91-600086003
कॉल का समय -10:00 hrs से 17:00 hrs
आवेदन कैसे करें?
आवेदक निर्धारित फ़ॉर्मेट पर अपने आवेदन पूर्ण रूप से भरकर तथा सभी शैक्षिक योग्यताओं के अंकपत्रों एवं प्रमाण पत्रों के साथ अन्य आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कापी को संलग्न कर इस प्रकार भेंजें कि आवेदन पत्र अंतिम तिथि को या उससे पहले निम्नलिखित पते पर पहुँच जाए.
आवेदन फॉर्म भेजने का पता
सेवा में,
प्रिंसीपल,
सैनिक स्कूल अमेठी,
कौहर गौरीगंज,
जिला-अमेठी,
उत्तर प्रदेश –
पिन-227409
नोट: अभ्यर्थी भर्ती से सम्बंधित विस्तृत जानकारी जिला परिषद् अमेठी की वेबसाइट www.amethi.nic.in पर प्राप्त कर सकते हैं .
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI