Sainik School Balachadi Recruitment 2020: सैनिक स्कूल बालाचंदी में टीजीटी सोशल साइंस / गणित, काउंसलर, क्वार्टर मास्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जो भी इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार रिक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते है, तो वे अपने आवेदन अंतिम तिथि तक भेज सकते हैं. आवेदन फॉर्म रजिस्टर्ड डाक से भेजना है. आवेदन फॉर्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020 है.


रिक्तियों की कुल संख्या  -05 पद

पदों का विवरण

  • टीजीटी सोशल साइंस -01 पद

  • टीजीटी गणित -02 पद

  • काउंसलर -01 पद

  • क्वार्टर मास्टर -01 पद


पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता :

  1. टीजीटी सोशल साइंस के लिए  - आवेदक मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ स्नातक (मुख्य विषय इतिहास) और बीएड उत्तीर्ण हो तथा सीसेट/ STET भी उत्तीर्ण किया हो.

  2. टीजीटी गणित के लिए - 50% अंकों के साथ  गणित विषय में स्नातक और बीएड + सीसेट/ STET

  3. काउंसलर के लिए - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमए (मनोविज्ञान) / एमएससी (मनोविज्ञान) / क्लिनिकल साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा / क्लीनिकल मनोविज्ञान में एमए या मास्टर्स इन चाइल्ड डेवलपमेंट / सोशल वर्क के साथ एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन काउंसलिंग एंड गाइडेंस

  4. क्वार्टर मास्टर के लिए  - बीए /बीकॉम + यूडीसी के रूप में 5 वर्ष का अनुभव


आयु सीमा: 1 अप्रैल 2020 को इन सभी पदों के आयु सीमा निम्नलिखित के अनुसार होगी.

  1. टीजीटी सोशल साइंस / गणित, काउंसलर के लिए – न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष

  2. क्वार्टर मास्टर के लिए – न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष


परीक्षा शुल्क : अभ्यर्थी के लिए –रु. 400 /-  आवेदन शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से, जो कि प्रधानाचार्य, सैनिक स्कूल बालाचंदी के नाम से बना हो, भुगतान किया जाएगा.

चयन प्रक्रिया:  चयन लिखित परीक्षा, स्किल/प्रैक्टिकल टेस्ट, इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.

आवेदन कैसे करें?

आवेदन फॉर्म को निर्धारित प्रारूप में भरकर तथा इसके साथ एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, बायोडाटा, प्रमाण पत्र / अंकपत्र  की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी, 400 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट (गैर रिफंडेबल), और रु .30 / -का डाक टिकट लगा स्व-पता लिखा लिफाफा संलग्न करके निम्नलिखित पते पर भेंजें. आवेदन फॉर्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020 है. इसके बाद पहुंचने वाले आवेदन फॉर्म को निरस्त कर दिया जाएगा.

पता

सेवा में

प्रधानाचार्य,

सैनिक स्कूल बालाचंदी,

जामनगर -361230

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें 

आवेदन फॉर्म के प्रारूप हेतु क्लिक करें 

आधिकारिक अधिसूचना  

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI