Sainik School Goalpara TGT Recruitment 2020: सैनिक स्कूल गोलपारा में टीजीटी (असमी), आर्ट & क्राफ्ट अध्यापक, स्कूल काउंसलर, बैंड मास्टर, वार्ड बॉय (मेल), मैटर्न (फीमेल) लैब असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए पात्र एवं योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने की सोच रहें हैं. वे अपने आवेदन फॉर्म निर्धारित फ़ॉर्मेट में जल्द से जल्द भेजें. आवेदन फॉर्म पहुंचने की अंतिम तारीख विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिन के अंदर है.


रिक्तियों की कुल संख्या12 पद


पदों का विवरण




  • टीजीटी

  • आर्ट & क्राफ्ट

  • स्कूल काउंसलर

  • बैंड मास्टर

  • वार्ड बॉय (मेल)

  • मैटर्न (फीमेल)

  • लैब असिस्टेंट


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता :




  • टीजीटी के लिए50% अंकों के साथ स्नातक + बीएड + सीटीईटी / एसटीईटी

  • आर्ट & क्राफ्ट के लिए - आर्ट & क्राफ्ट में स्नातक

  • स्कूल काउंसलर के लिए - काउंसलिंग में डिप्लोमा के साथ मनोविज्ञान में स्नातक या स्नातकोत्तर


आयु सीमा: 1 मार्च 2020 को आवेदक की आयु निम्नानुसार होनी चाहिए.




  • टीजीटी (असमी), आर्ट & क्राफ्ट, स्कूल काउंसलर के लिए - 21 से 35 वर्ष

  • बैंड मास्टर, वार्ड बॉय (मेल), मैटर्न (फीमेल) लैब असिस्टेंट के लिए 21 से 50 वर्ष


मानदेय : प्रत्येक पद के लिए मानदेय अलग –अलग निर्धारित है. विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.    


आवेदन शुल्क : रू. 500/- . आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाएगा.


चयन प्रक्रिया:  




  • टीजीटी (असमी), आर्ट & क्राफ्ट, लैब असिस्टेंट, बैंड मास्टर के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा / स्किल टेस्ट / साक्षात्कार के द्वारा किया जायेगा.

  • स्कूल काउंसलर, वार्ड बॉय (मेल), मैटर्न (फीमेल) के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के आधार पर होगा.


आवेदन कैसे करें?


उम्मीदवार निर्धारित फ़ॉर्मेट में अपने आवेदन भरें. उसके साथ समस्त शैक्षिक अंकपत्र और प्रमाणपत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की प्रमाणित फोटोकापी तथा डिमांड ड्राफ्ट की मूलकापी संलग्न कर निम्नलिखित पते पर डाक द्वारा इस प्रकार भेजें कि वह अंतिम तिथि तक निश्चित रूप से पहुँच जाए.  आवेदन पहुँचने की अंतिम तिथि विज्ञापन प्रकाशन होने से 21 दिन तक है.   


आवेदन फॉर्म भेजने का पता


सेवा में,


प्रधानाचार्य,


सैनिक स्कूल गोलपारा


असम


ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें  


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें