Sainik School Bharti 2022: सैनिक स्कूल में शिक्षक सहित कई पदों पर भर्तियों के लिए बचे हैं चंद दिन, जल्द करें आवेदन
Sainik School Teacher Recruitment 2022: इन पदों के लिए आयु सीमा भी पद के अनुसार अलग है. लाइब्रेरियन, लैब असिस्टेंट, पीटीआई एवं कार्यालय अधीक्षक पदों के लिए आयु सीमा 18 से 50 वर्ष है.
Sainik School Teacher Recruitment 2022: सैनिक स्कूल, झांसी (UP) में शिक्षक के पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. इसके लिए सैनिक स्कूल में TGT, लाइब्रेरियन, लैब असिस्टेंट, म्यूजिक टीचर, आर्ट सहित विभिन्न पदों (Sainik School Recruitment 2022) पर आवेदन करने के लिए सिर्फ 4 दिन का समय बचे हैं. वे कैंडिडेट्स जो सैनिक स्कूल, झांसी के इन पदों (Sainik School Bharti 2022) पर आवेदन करने के इच्छुक हों, वे अंतिम तारीख यानी 22 अगस्त से पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. जो उम्मीदवार अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किए वे जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट sainikschooljhansi.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
- कुल पदों की संख्या-14TGT (जनरल साइंस) -01
- हिंदी (नियमित) -02
- TGT गणित (नियमित) -01
- TGT (सामाजिक विज्ञान) (नियमित) -02
- TGT (अंग्रेजी) (नियमित) -01
- TGT संस्कृत (नियमित) -01
- आर्ट मास्टर (संविदात्मक) -01
- संगीत शिक्षक (संविदात्मक) -01
- लाइब्रेरियन (संविदात्मक) -01
- लैब असिस्टेंट बायोलॉजी (संविदात्मक) -01
- पीटीआई-सह मैट्रन (संविदात्मक) -01
- कार्यालय अधीक्षक (संविदात्मक) -01
जानें शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के विषय में अलग-अलग और विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आयु सीमा भी पद के अनुसार अलग है. लाइब्रेरियन, लैब असिस्टेंट, पीटीआई एवं कार्यालय अधीक्षक पदों के लिए आयु सीमा 18 से 50 वर्ष है. जबकि बाकी पदों के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष तय की गई है.
जानें आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सामान्य श्रेणी का होने पर 500 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी श्रेणी के लिए शुल्क 250 रुपए तय किया गया है.
इस राज्य के कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी, नए कर्मचारियों को मिलेगी फुल सैलरी, नहीं कटेगा पैसा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI