एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SSK Recruitment: सैनिक स्कूल कजक्कूट्टम में टीजीटी सहित विभिन्न पदों की भर्ती, जल्द करें अप्लाई
सैनिक स्कूल कजक्कूट्टम में टीजीटी, आर्ट मास्टर, काउंसलर, मैटर्न और जनरल कर्मचारियों की होगी भर्ती, जल्द करें अप्लाई, आवेदन फॉर्म पहुँचने की अंतिम तिथि है 13 मार्च 2020.
Sainik School Kazhakootam Recruitment 2020: सैनिक स्कूल कजक्कूट्टम ने टीजीटी, आर्ट मास्टर, काउंसलर, मैटर्न / वार्डन और जनरल कर्मचारियों के पदों पर भर्ती होने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन पहुँचने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2020 है.
रिक्तियों की कुल संख्या – 10 पद
पदों का विवरण
- टीजीटी – 01 पद
- आर्ट मास्टर – 01 पद
- काउंसलर – 01 पद
- मैटर्न / वार्डन -05 पद
- जनरल कर्मचारी – 02 पद
- टीजीटी (अंग्रेजी) के लिए – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में बीए तथा इसके साथ बीएड की डिग्री + सीटेट/ एसटेट परीक्षा उत्तीर्ण
- आर्ट मास्टर के लिए – आवेदक के पास ड्राइंग एंड पेंटिंग / स्कल्पचर / ग्राफिक आर्ट्स में 5 वर्षीय डिप्लोमा हो या ललित कला में स्नातक किया हो. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें.
- काउंसलर के लिए - मनोविज्ञान या नैदानिक मनोविज्ञान में स्नातक / स्नातकोत्तर या बाल विकास में स्नातक / स्नातकोत्तर या कैरियर मार्गदर्शन और परामर्श में डिप्लोमा के साथ मनोविज्ञान में स्नातक / स्नातकोत्तर.
- मैटर्न / वार्डन एवं जनरल कर्मचारी के लिए – मैट्रिकुलेशन पास
- टीजीटी (अंग्रेजी), आर्ट मास्टर, काउंसलर के लिए – 21 से 35 वर्ष के मध्य
- मैटर्न / वार्डन एवं जनरल कर्मचारी के लिए- 21 50 वर्ष के मध्य
- टीजीटी अंग्रेजी: लिखित परीक्षा, कक्षा में प्रदर्शन और साक्षात्कार
- आर्ट मास्टर: कक्षा में प्रदर्शन और साक्षात्कार
- काउंसलर: लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा और साक्षात्कार
- मैट्रन / वार्डन / जीई (महिला): साक्षात्कार
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement