Sainik School Kazhakootam Recruitment 2020: सैनिक स्कूल कजक्कूट्टम ने टीजीटी, आर्ट मास्टर, काउंसलर, मैटर्न / वार्डन और जनरल कर्मचारियों के पदों पर भर्ती होने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन पहुँचने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2020 है.


रिक्तियों की कुल संख्या10 पद

पदों का विवरण

  • टीजीटी – 01 पद

  • आर्ट मास्टर – 01 पद

  • काउंसलर – 01 पद

  • मैटर्न / वार्डन -05 पद

  • जनरल कर्मचारी – 02 पद


पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता :

  • टीजीटी (अंग्रेजी) के लिए – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में बीए तथा इसके साथ बीएड की डिग्री + सीटेट/ एसटेट परीक्षा उत्तीर्ण

  • आर्ट मास्टर के लिए आवेदक के पास ड्राइंग एंड पेंटिंग / स्कल्पचर / ग्राफिक आर्ट्स में 5 वर्षीय डिप्लोमा हो या ललित कला में स्नातक किया हो. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें.

  • काउंसलर के लिए - मनोविज्ञान या नैदानिक मनोविज्ञान में स्नातक / स्नातकोत्तर या बाल विकास में स्नातक / स्नातकोत्तर या कैरियर मार्गदर्शन और परामर्श में डिप्लोमा के साथ मनोविज्ञान में स्नातक / स्नातकोत्तर.

  • मैटर्न / वार्डन एवं जनरल कर्मचारी  के लिए मैट्रिकुलेशन पास


आयु सीमा: 1 जनवरी 2020 को

  • टीजीटी (अंग्रेजी), आर्ट मास्टर, काउंसलर के लिए – 21 से 35 वर्ष के मध्य

  • मैटर्न / वार्डन एवं जनरल कर्मचारी  के लिए- 21 50 वर्ष के मध्य


चयन प्रक्रिया:  

  • टीजीटी अंग्रेजी: लिखित परीक्षा, कक्षा में प्रदर्शन और साक्षात्कार

  • आर्ट मास्टर: कक्षा में प्रदर्शन और साक्षात्कार

  • काउंसलर: लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा और साक्षात्कार

  • मैट्रन / वार्डन / जीई (महिला): साक्षात्कार


आवेदन कैसे करें?

निर्धारित प्रपत्र पर भरकर निम्नलिखित पते पर भेजें. कार्यालय में आवेदन फॉर्म प्राप्त होने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2020 है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवेदन फॉर्म आज ही भेजें.

पता

सेवा में

प्रधानाचार्य

सैनिक स्कूल कजक्कूट्टम

त्रिवेंद्रम

केरल, पिन 695585

ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें

आवेदन फॉर्म के प्रपत्र के लिए क्लिक करें 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI