Sainik School Mainpuri Recruitment 2020:  सैनिक स्कूल मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) में टीजीटी (गणित), टीजीटी (संस्कृत), एलडीसी (स्टोर कीपर), जनरल एम्प्लॉइस के 13 पदों पर आवेदन आमंत्रित किया जाता है.जो अभ्यर्थी सैनिक स्कूल में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और वांछित योग्यताओं को पूरा करते हैं.वे अभ्यर्थी अपने आवेदन निर्धारित फॉर्मेट में भरकर इस प्रकार भेजें कि आवेदन पत्र अंतिम तिथि के पूर्व सैनिक स्कूल मैनपुरी में पहुँच जाए. देर से पहुँचने/ अपूर्ण आवेदन पत्र / निर्धारति फ़ॉर्मेट में न होने पर आवेदन स्वतः निरस्त कर दिया जायेगा.

रिक्तियों की कुल संख्या-13 पद 

पदों का विवरण

  • टीजीटी (गणित)-01

  • टीजीटी (संस्कृत)-01

  • एलडीसी (स्टोर कीपर)-01

  • जनरल एम्प्लॉइस (रेगुलर)-07

  • जनरल एम्प्लॉइस (संविदा)-03


पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता

  • टीजीटी (गणित)-01टीजीटी (गणित) के लिए- संबंधित विषय / संयोजन में कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री के साथ बीएडएवं सीटेट /एसटेट. इसके अलावा आवेदक में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने की क्षमता.

  • टीजीटी (संस्कृत) के लिए- सम्बन्धित विषय में 50% अंक के साथ बैचलर डिग्री एवं किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीएड या समकक्ष योग्यता होना चाहिए. इसके साथ ही सीटेट /एसटेट उत्तीर्ण.

  • एलडीसी (स्टोर कीपर)- 12वीं कक्षा उत्तीर्ण. 40 शब्द प्रतिमिनट की टाइपिंग, अंग्रेजी में पत्राचार करने की क्षमता.

  • जनरल एम्प्लॉइस (रेगुलर/ संविदा) के लिए - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए.


आयु सीमा:

  1. टीजीटी (गणित) एवं टीजीटी (संस्कृत) के लिए- 7 जनवरी 2020 को न्यूनतम उम्र 21 और अधिकतम उम्र 35 वर्ष

  2. एलडीसी (स्टोर कीपर), जनरल एम्प्लॉइस (रेगुलर/ संविदा) के लिए- 7 जनवरी 2020 को न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 40 वर्ष


वेतनमान

  • टीजीटी (गणित) एवं टीजीटी (संस्कृत) के लिए- मूल वेतन 44900 / - + डीए + चिकित्सा भत्ता + परिवहन भत्ते

  • एलडीसी (स्टोर कीपर) के लिए- मूल वेतन 19900 / - + डीए + चिकित्सा भत्ता + परिवहन भत्ते

  • जनरल एम्प्लॉइस (रेगुलर) के लिए- 18,000 / - निश्चित वेतन (डीए + चिकित्सा भत्ता + परिवहन भत्ते)

  • जनरल एम्प्लॉइस (संविदा) के लिए- 12,090/-रूपये मात्र प्रतिमाह


परीक्षा शुल्क

  • जनरल / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए- 500 / - रुपये मात्र

  • एससी / एसटी के लिए- 250 रुपये मात्र


चयन प्रक्रियाअभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और साक्षात्कार के माध्यम से होगी. 

आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार निर्धारित फ़ॉर्मेट पर पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों एवं अंकपत्रों की प्रमाणित फोटो कापी , उचित मूल्य की डीडी और दो लिफाफे (बिना डाक टिकट लगा) के साथ इस प्रकार भेजें कि अंतिम तिथि को या उससे पहले निम्नलिखित पते पर पहुँच जाए.

सेवा में

प्रधानाचार्य

सैनिक स्कूल मैनपुरी,

गाँव -4 नौनेर खर्रा

आगरा रोड

तहसील- सदर मैनपुरी

जिला-मैनपुरी

उत्तर प्रदेश -205001

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें  

आवेदन हेतु क्लिक करें

आधिकारिक अधिसूचना 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI