Sainik School Nalanda Recruitment: 10वीं पास के लिए सैनिक स्कूल नालंदा में भर्ती का बेहतरीन मौका, लें अहम जानकारी
Sainik School Nalanda Recruitment 2021: सैनिक स्कूल नालंदा बिहार में कई प्रकार के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जो कैंडिडेट्स इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं. वे जल्द ही अप्लाई करें.
Sainik School Nalanda Nursing Sister, Counsellor Recruitment 2021: सैनिक स्कूल नालंदा ने कला मास्टर, बैंड मास्टर, नर्सिंग बहन, काउंसलर, वार्ड बॉय, सामान्य कर्मचारी, पीईएम-पीटीआई-कम मेटरॉन और जनरल /सामान्य कर्मचारी समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की प्रक्रिया 12 फरवरी को शुरू हो गई है. जो कि 3 मार्च तक चलेगी. आवेदन फॉर्म ऑफलाइन जमा किया जाना है. आवेदन स्वीकार करने की आखिरी तारीख 3 मार्च 2021 है. नोटिफिकेशन के मुताबिक़ इस भर्ती के तहत कुल रिक्तियों की संख्या 19 है. ये पद संविदा पर आधारित है.
रिक्तियों की कुल संख्या - 19 पद
Sainik School Nalanda Recruitment: पदों का विवरण
- कला मास्टर - 01
- बैंड मास्टर - 01
- नर्सिंग बहन - 01
- काउंसलर - 01
- सामान्य कर्मचारी - 09
- वार्ड बॉय - 03
- पीईएम-पीटीआई-कम मेटरॉन - 01
- सामान्य कर्मचारी (आया ) - 02
Sainik School Nalanda Recruitment 2021 के लिए महत्त्वपूर्ण तारीखें
- सैनिक स्कूल भर्ती के लिए आवेदन शुरू होने की तिथि - 12-02-2021
- सैनिक स्कूल भर्ती के लिए आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तिथि - 03-03-2021
शैक्षिक योग्यता:
जनरल एम्प्लाई, वार्ड बॉय, पीईएम-पीटीआई-कम मेटरॉन के पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए. जबकि काउंसलरके लिए परास्नातक तथा नर्सिंग सिस्टर के लिए कैंडिडेट्स को नर्सिंग में डिप्लोमा होनी चाहिए. शैक्षिक योग्यता संबंधी अन्य विस्तृत जानकरी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को चेक करें.
आयु सीमा :
- आर्ट मास्टर के लिए : 21 से 35 साल
- बैंड मास्टर, जनरल एम्प्लाई, वार्ड बॉय समेत अन्य सभी पदों के लिए: न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 50 साल तय की गई है.
आवेदन शुल्क –
- सामान्य / ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए: 500 रुपए
- एससी-एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए: 300 रुपए
ऐसे करें आवेदन: सैनिक स्कूल नालंदा भर्ती नोटिफिकेशन में निकली रिक्तियों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स अपने आवेदन निर्धारित फ़ॉर्मेट में भरकर डाक द्वारा भेजें. सैनिक स्कूल नालंदा भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म का फॉर्मेट ऑफिशियल वेबसाइट http://sainikschoolnalanda.bih.nic.in/ पर दिया गया है. आवेदन फॉर्म के साथ संबंधित दस्तावेजों की फोटो कापी को अटैच कर निम्नलिखित पते पर भेजें.
सेवामें,
प्रिंसिपल
सैनिक स्कूला नालंदा
जिला-नालंदा
बिहार
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI