सतारा, महाराष्ट्रः Sainik School Satara Recruitment 2020: सतारा के सैनिक स्कूल ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर और लेबोरट्री असिस्टेंट के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में समय रहते अप्लाई कर दें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2020 है. इन पदों के बारे में सभी तरह की जानकारी सैनिक स्कूल सतारा की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी हुई है. वहां से आप किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी पा सकते हैं. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.sainiksatara.org. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन आज यानी 24 मार्च से ही आरंभ हुये हैं. तो अगर आप भी इच्छुक हों तो देर न करें और जल्द ही अप्लाई कर दें.


महत्वपूर्ण तारीखें –


सैनिक स्कूल सतारा के लिये आवेदन आरंभ होने की तारीख – 24 मार्च 2020


सैनिक स्कूल सतारा के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख -  20 अप्रैल 2020


वैकेंसी विवरण –


सैनिक स्कूल में निकली वैकेंसीज़ का संक्षिप्त विवरण कुछ इस प्रकार है.


पीजीटी (रसायन विज्ञान) - 1 पद


पीजीटी (गणित) - 1 पद


पीजीटी (भौतिकी) - 1 पद


टीजीटी (गणित) - 1 पद


टीजीटी (सामाजिक विज्ञान) - 2 पद


प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान) - 1 पद


शैक्षिक योग्यता –


इन पदों के लिये आवेदन करने के लिय शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. मोटे तौर पर यह कहा जा सकता है कि संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री होने के साथ ही कैंडिडेट्स के लिये जरूरी है कि उन्होंने बी.एड या एम.एड भी किया हो. केवल प्रयोगशाला सहायक के लिये साइंस से इंटर करे कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. बाकी हर पद की अलग-अलग जानकारी के लिये ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं.


कैसे करें अप्लाई –


इच्छुक अभ्यर्थी सैनिक स्कूल सतारा भर्ती 2020 के लिए सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ एप्लीकेशन नीचे दिये पते पर 20 अप्रैल 2020 के पहले भेज कर आवेदन कर सकते हैं. प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल सतारा, सतारा - 415 001, महाराष्ट्र.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI