KGBV Recruitment 2022: शिक्षा विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. इसके लिए समग्र शिक्षा लद्दाख ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास में कई पदों पर वैकेंसी निकली है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2022 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे समग्र शिक्षा लद्दाख की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.


इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप 1, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप IV और नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय छात्रावास के लिए रेगुलर टीचर, वॉर्डन, अकाउंटेंट, प्रधान रसोइया, सहायक रसोइया, सहायक कर्मचारी, चौकीदार और स्वीपर सह मेहतर के पदों (KGBV Recruitment 2022) पर आवेदन आमंत्रित किए गए है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 194 पदों को भरा जाएगा.


महत्वपूर्ण तिथि


आवेदन करने की अंतिम तिथि – 22 सितंबर 2022


वैकेंसी डिटेल्स 


वार्डन – 26
रेगुलर शिक्षक – 20
अकाउंटेंट – 22
हेड कुक – 23
असिस्टेंट कुक – 46
सपोर्टिंग स्टाफ – 38
चौकीदार – 04
स्वीपर – मेहतर – 15


शैक्षणिक योग्यता 


इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग होनी चाहिए. वार्डन के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.पूर्णकालिक शिक्षक के लिए  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट (बी.एड योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी) की डिग्री होनी चाहिए. फुल टाइम अकाउंटेंट के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट के साथ सांख्यिकी/आर्थिक/लेखा एक विषय के रूप में होना चाहिए.


आयु सीमा


वॉर्डन, शिक्षक और लेखाकार के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्युनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए और प्रधान रसोइया, सहायक रसोइया, सहायक कर्मचारी, चौकीदार और स्वीपर मेहतर के न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होने चाहिए. 


सैलरी डिटेल्स 


वॉर्डन, रेगुलर शिक्षक और अकाउंटेंट  के लिए 20,000 रुपये और हेड कुक, असिस्टेंट कुक, सहायक कर्मचारी, चौकीदार और स्वीपर मेहतर के लिए  10,000 रुपये मिलेंगे. 


ये भी पढ़ें-


RSMSSB PTI Admit Card 2022: राजस्थान पीटीआई भर्ती परीक्षा 2022 के प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड


JNU Admission 2022: जेएनयू जल्द शुरू करेगा एडमिशन प्रोसेस, देखें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI