Saraswat Bank Recruitment 2021: सारस्वत बैंक ग्रेड बी जूनियर ऑफिसर भर्ती, 150 रिक्तियों के लिए आवेदन शुरू
Saraswat Bank Recruitment 2021: सारस्वत को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने ग्रेड बी जूनियर ऑफिसर (क्लैरिकल कैडर) के 150 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कैंडिडेट्स saraswatbank.com पर जाकर आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Saraswat Bank Recruitment 2021: देश के सबसे बड़े सहकारी बैंक, सारस्वत को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने विभिन्न राज्यों में ग्रेड बी जूनियर ऑफिसर (क्लैरिकल कैडर) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. सारस्वत बैंक ग्रेड बी जूनियर ऑफिसर भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन बैक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 19 मार्च तक सबमिट कर सकते हैं. सारस्वत को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 150 ग्रेड बी जूनियर ऑफिसर के पदों को भरा जाना है. ये भर्तियाँ देश के विभिन्न राज्यों में होनी है जिनमें महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और गुजरात राज्य शामिल हैं.
कुल वैकेंसी: 150 पद
पदों के नाम एवं विवरण
जूनियर ऑफिसर – मार्केटिंग एण्ड ऑपरेशंस {ग्रेड बी} – 150 पद
महत्वपूर्ण तारीखें:
- ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 5 मार्च 2021
- ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की आखिरी तारीख: 19 मार्च 2021
सारस्वत बैंक ग्रेड बी जूनियर ऑफिसर भर्ती के लिए ये होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता: सारस्वत बैंक ग्रेड बी भर्ती के लिए वे ही कैंडिडेट्स आवेदन करा सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कॉमर्स या साइंस या मैनेजमेंट में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो, या इन्हीं विषयों में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण की हों.
आयु सीमा: इस पद के लिए उमीदवार की आयु 1 फरवरी 2021 को 21 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अर्थात कैंडिडेट्स का जन्म 2 फरवरी 1994 से पहले और 1 फरवरी 2000 के बाद नहीं हुआ हो.
आवेदन शुल्क: 750 रूपये
चयन प्रक्रिया: योग्य कैंडिडेट्स का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, रीजनिंग एबिलिटी एवं कंप्यूटर एप्टीट्यूड और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से कुल 190 प्रश्न पूछे जाएंगे. यह परीक्षा 200 अंकों की होगी. इसके लिए 160 मिनट दिए जायेंगे. लिखित परीक्षा में 50 फीसदी अंक पाने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

