सैनिक स्कूल मैनपुरी उत्तर प्रदेश ने असिस्टेंट मास्टर (अंग्रेजी), असिस्टेंट मास्टर (साइंस), नर्सिंग असिस्टेंट, ड्राइवर, इलेक्ट्रीशियन, मैट्रॉन (महिला), वार्ड बॉय के 7 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार सैनिक स्कूल मैनपुरी उत्तर प्रदेश भर्ती 2019 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 21 दिसंबर 2019 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन पत्र समस्त आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कापी को संलग्न करके डाक द्वारा ही भेजना है. रिक्तियों की संख्या, अनिवार्य योग्यताएं, परीक्षा तिथि, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारियाँ निम्नवत हैं.


पदों का विवरण

  1. असिस्टेंट मास्टर (अंग्रेजी): 01 पद

  2. असिस्टेंट मास्टर (साइंस): 01 पद

  3. नर्सिंग असिस्टेंट: 01 पद

  4. ड्राइवर: 01 पद

  5. इलेक्ट्रीशियन: 01 पद

  6. मैट्रॉन (महिला): 01 पद

  7. वार्ड बॉय: 01 पद


रिक्तियों की संख्या: 07

अनिवार्य योग्यताएं:

  • असिस्टेंट मास्टर (अंग्रेजी): अंग्रेजी विषय में 50% अंकों के साथ स्नातक एवं बीएड तथा सीटेट (CTET). अंग्रेजी में पढ़ाने की क्षमता

  • टीजीटी (साइंस): जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं रसायन विज्ञान में 50% अंकों के साथ स्नातक, B. Ed, सीटीईटी (CTET). अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने की क्षमता

  • ड्राइवर:10वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं भारी वाहन चलाने का वैध लाइसेंस

  • इलेक्ट्रीशियन: 10वीं के साथ इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई उतीर्ण

  • मैट्रॉन (महिला): 10वीं कक्षा उत्तीर्ण

  • नर्सिंग असिस्टेंट: नर्सिंग में डिप्लोमा/ डिग्री, 5 वर्ष का अनुभव

  • वार्ड बॉय: 10वीं कक्षा उत्तीर्ण


आयु सीमा:

  • असिस्टेंट मास्टर (अंग्रेजी): 21 दिसंबर 2019 को उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए

  • असिस्टेंट मास्टर (साइंस): 21 दिसंबर 2019 को उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए नर्सिंग असिस्टेंट: 01 पद

  • ड्राइवर: (21 दिसंबर 2019 को) न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 50 वर्ष

  • इलेक्ट्रीशियन: (21 दिसंबर 2019 को) न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 50 वर्ष


चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
सामान्य एवं ओबीसी  अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये एवं एससी और एसटी आवेदकों के लिए 250 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट. डिमांड ड्राफ्ट ‘प्रिंसिपल सैनिक स्कूल मैनपुरी’  के पक्ष में देय होना चाहिए.

आवेदन कैसे करें ?

अभ्यर्थी निम्नलिखित संलग्नकों के साथ अपने आवेदन पत्र इस प्रकार भेज कि आवेदन पत्र अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2019 को या उससे पहले निम्न पते पर पहुँच जाए.

डाक का पता

प्रधान अध्यापक

सैनिक स्कूल मैनपुरी

गाँव- नौनेर खर्रा, आगरा रोड

तहसील- सदर मैनपुरी,

जिला-मैनपुरी, उत्तर प्रदेश

पिन -205001

नोट: आवेदन पत्र को  आधिकारिक वेबसाइट  से डाउनलोड करें. निर्धारित फ़ॉर्मेट पर ही आवेदन करें.

आवेदन पत्र के फ़ॉर्मेट हेतु क्लिक करें.

आधिकारिक अधिसूचना

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI