भारत सरकार प्रेस (Government of India Press) में ट्रेड अप्रेंटिस (Trade Apprentice) के 26 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है. जो उमीदवारों वांछित योग्यता रखते हों. वे 23 दिसंबर के पहले अपने आवेदन पत्र भेज सकते हैं. अन्य महत्वपूर्ण एवं विस्तृत जानकारी निम्नलिखित है.


पदों का विवरण
1. डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर -02
2. प्लेट मेकिंग -01
3. ऑफसेट मशीन मिन्डर -08
4. बुक बाइंडिंग -15

अनिवार्य आहर्तायें :-
शैक्षिक योग्ताएं:-

  • डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर  के पद हेतु अभ्यर्थी को भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.

  • प्लेट मेकिंग और ऑफसेट मशीन मिन्डर  पद के लिए उमीदवार को भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान विषय के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.

  • बुक बाइंडिंग के पद पर भर्ती हेतु अभ्यर्थी को 10+2 प्राणाली के तहत कक्षा 8 पास या इसके समकक्ष होना चाहिए.


वांछनीय योग्यताएं: डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर के लिए अंग्रेजी में 30 शब्दप्रति मिनट की टाईपिंग होनी चाहिए.

आयु सीमा
विज्ञापन जारी होने की तिथि को सभी पदों के अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए.

मासिक वृत्तिका : अभ्यर्थियों को मासिक वृतिका सरकार के नियमानुसार देय होगी.

नोट: विस्तृत विवरण हेतु आधिकारिक वेबसाइट अवश्य देखें. आवेदन करने के पहले अभ्यर्थियों को आधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन अवश्य करना चाहिए जो कि आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI