Punjab Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर पंजाब से आई है. पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Punjab Subordinate Services Selection Board) ने एक नोटिस जारी कर पटवारी के पद पर भर्ती का एलान किया है. जिसके लिए उम्मीदवार जल्द आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती के जरिए पटवारी के बम्पर पद पर भर्ती की जाएगी. इसके माध्यम से 710 पद पर भर्ती की जाएगी. ये भर्ती राज्य के रेवेन्यू एंड रिहैबिलेशन विभाग में होगी. इस भर्ती के लिए जल्द ही डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.


पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी डिसिप्लिन में कम से कम बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को 120 घंटे का कंप्यूटर कोर्स भी किया हुआ होना चाहिए. अभ्यर्थी के पास ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 37 वर्ष है. जबकि अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी.


इतनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 10,300 से लेकर 34,800 प्रति माह का सैलरी दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.


कैसे कर सकते हैं अप्लाई



  1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं.

  2. इसके बाद 'ऑनलाइन आवेदन' अनुभाग पर जाएं.

  3. अब ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

  4. उम्मीदवार फिर 'न्यू रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें.

  5. इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें.

  6. अब उम्मीदवार विवरण दर्ज करें.


यह भी पढ़ें-


​SIDBI Recruitment 2022: असिस्टेंट मैनजेर के बम्पर पद पर निकली वैकेंसी, कल से कर सकेंगे अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI