Sarkari Naukri: इस राज्य में निकली 870 से पद पर भर्तियां, ये है आवेदन करने की आखिरी तारीख
Rajasthan MES Bharti 2023: राजस्थान के मेडिकल एजुकेशन सेक्टोरेल पोर्टल ने 800 से ज्यादा पद पर भर्तियां निकाली हैं. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
![Sarkari Naukri: इस राज्य में निकली 870 से पद पर भर्तियां, ये है आवेदन करने की आखिरी तारीख Sarkari Naukri 2023 apply for more than 870 posts at medicaleducation.rajasthan.gov.in Sarkari Naukri: इस राज्य में निकली 870 से पद पर भर्तियां, ये है आवेदन करने की आखिरी तारीख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/05/180622ac76b40eff9ef4581187f0c21d1675582856298349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan MES Jobs 2023: मेडिकल एजुकेशन सेक्टोरेल पोर्टल राजस्थान ने बम्पर पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट medicaleducation.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार इस अभियान के लिए 15 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं, हार्ड कॉपी जमा करने की आखिरी तारीख 17 फरवरी तय की गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से मेडिकल एजुकेशन सेक्टोरेल पोर्टल राजस्थान में प्रोफेसर के 876 पद पर भर्ती की जाएगी.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पदानुसार एमडी/ एमएस / डीएनबी / एमएससी के साथ पीएचडी डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.
उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 22 वर्ष से 70 साल के बीच होनी चाहिए.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा. साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को कोई टीए / डीए देय नहीं दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2000 रुपये जमा करने होंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई
- स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार को Rajasthan MES Professor Online Form के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार के सामने नया पेज खुल जाएगा.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भर दें.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करें.
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें.
- स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 8: फिर उम्मीदवार फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें.
- स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार नोटिफिकेशन में दिए पते पर आवेदन पत्र को भेज दें.
यह भी पढ़ें-
Sarkari Naukri 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में निकली कई पद पर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)