(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NHM UP से लेकर Haryana TGT तक, यहां है सरकारी नौकरियों की भरमार, 15,019 पद के लिए ऐसे करें अप्लाई
Job Alert: नेशनल हेल्थ मिशन यूपी से लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा तक इन जगहों पर निकली हैं बंपर सराकारी नौकरियां. जानें किसके लिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई और कैसा है एप्लीकेशन प्रॉसेस.
Government Job: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए कई संस्थानों में बंपर नौकरी निकली हैं. इनके लिए आवेदन करने के तरीके से लेकर अप्लाई करने की लास्ट डेट तक सब अलग है. डिटेल जानने के लिए संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं. शॉर्ट में जानकारी हम यहां दे रहे हैं. इन रिक्रूटमेंट ड्राइव के द्वारा बैंक से लेकर टीचर तक के पद भरे जाएंगे. आइये जानते हैं डिटेल.
एनएचएम यूपी भर्ती 2023
नेशनल हेल्थ मिशन, यूपी ने 1199 पद पर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एनएचएम यूपी की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – upnrhm.gov.in. इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 18 मार्च 2023 शाम 6 बजे तक है.
बैंक ऑफ बड़ौदा रिक्रूटमेंट 2023
बैंक ऑफ बड़ौदा में एक्वीजिशन अधिकारी के 500 पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. बीओबी के इन पद पर आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 14 मार्च 2023 है. अप्लाई करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं जिसका पता ये है - bankofbaroda.in. एक्वीजिशन ऑफिसर पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है.
ओएसएसएससी भर्ती 2023
ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने 5396 पद पर वैकेंसी निकाली है. इनमें से 3099 पद जूनियर असिस्टेंट के हैं और 2297 पद पंचायत एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के हैं. इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 27 मार्च 2023 है. आवेदन करने और डिटेल में जानकारी पाने के लिए osssc.gov.in पर जा सकते हैं.
एमपीपीजीसीएल रिक्रूटमेंट 2023
एमपी पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर समेत तमाम पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 16 मार्च 2023 है. कैंडिडेट्स एमपीपीजीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इनके लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – mppgcl.mp.gov.in.
एचएसएससी टीजीटी भर्ती 2023
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी के बंपर पद पर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो एचएसएससी के ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर यानी टीजीटी पद पर आवेदन करना चाहते हैं, वे हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता ये है – hssc.gov.in. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 7471 पद भरे जाएंगे. अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 मार्च 2023 है.
यह भी पढ़ें: यहां निकली बंपर सरकारी नौकरियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI