SSC MTS से लेकर Indian Bank तक, यहां है नौकरियों की भरमार, 13,500 पद के लिए इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई
Job Alert: एसएससी एमटीएस से लेकर इंडियन बैंक तक, सीआईएसएफ से लेकर जेएनयू तक यहां है नौकरियों की भरमार. जानिए किसके लिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई और किस मोड से करना है आवेदन.
Sarkari Naukri Alert: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रोजगार पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. कई जगहों पर बंपर भर्तियां निकली हैं. इनमें बैंक की नौकरी से लेकर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स तक की जॉब शामिल है. सभी के लिए आवेदन का तरीका अलग-अलग है. किसी के लिए लास्ट डेट पास आ चुकी है, किसी के लिए आने वाली है. जानते हैं इन भर्तियों का डिटेल ताकि आप समय रहते अप्लाई कर सकें.
एसएससी एमटीएस बंपर भर्ती
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने 12523 पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. पहले इनके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 17 फरवरी थी जिसे अब आगे बढ़ाकर 24 फरवरी 2023 तक दिया गया है. मौके का फायदा उठाकर अप्लाई कर दें. एसएससी मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी एंड सीबीएन) परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ssc.nic.in.
सीआईएसएफ भर्ती 2023
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स में 451 पद पर भर्ती निकली है. इनमें से 183 पद कॉन्सटेबल/ड्राइवर के हैं और 268 पद कॉन्सटेबल/ ड्राइवर कम पम्प ऑपरेटर यानी फायर सर्विस ड्राइवर के हैं. ये भी जान लें कि इन पद के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – cisfrectt.in. अप्लाई करने की लास्ट डेट 22 फरवरी 2023 है. इसलिए जल्द फॉर्म भर दें.
जेएनयू रिक्रूटमेंट 2023
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कई नॉन-टीचिंग पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. 18 फरवरी 2023 से आवेदन शुरू हो गए हैं और इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 10 मार्च 2023. इन भर्तियों की खास बात ये है कि इनके लिए दसवीं, बारहवीं पास कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं. इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jnu.ac.in.
इंडियन बैंक एसओ भर्ती
इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद पर भर्ती निकाली है. एप्लीकेशन 16 फरवरी 2023 से शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 28 फरवरी 2023 है. इंडियन बैंक में निकले एसओ पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – indianbank.in. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 203 पद भरे जाएंगे.
यह भी पढ़ें: IOCL में बंपर पद पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI