IIT से लेकर UPSC और CRPF तक, यहां निकली हैं बंपर नौकरियां, 13441 पद के लिए ऐसे करें अप्लाई
Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तलाश है तो इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. किसके लिए आवेदन का तरीका क्या है और किस डेट तक आवेदन किया जा सकता है, यहां जानें ऐसे ही जरूरी डिटेल.
Government Job Alert: आईआईटी पटना, यूपीएससी सीएमएस, इफ्को और सीआरपीएफ में बंपर पद पर भर्तियां चल रही हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की इच्छा और योग्यता रखते हों वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें. आवेदन करने के लिए किस वेबसाइट पर जाना है और किस पद के लिए लास्ट डेट क्या है, ये और ऐसे दूसरे जरूरी डिटेल आप यहां देख सकते हैं. जबकि नीचे दी वेबसाइट पर जाकर इन भर्तियों का नोटिस चेक कर सकते हैं जिससे विस्तार में जानकारी पायी जा सकती है.
सीआरपीएफ कॉन्सटेबल रिक्रूटमेंट 2023
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में कॉन्सटेबल के पद पर भर्ती चल रही है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कॉन्सटेबल (टेक्निकल और ट्रेड्समैन) के कुल 9212 पद भरे जाएंगे. आवेदन 27 मार्च से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 अप्रैल 2023 है. इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – crpf.gov.in.
यूपीएससी सीएमएस एग्जाम 2023
यूपीएससी ने मेडिकल ऑफिसर के बंपर पद पर भर्ती निकाली है जिनके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इन भर्तियों के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 9 मई 2023 है. सेलेक्शन कंबाइंड मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर के कुल 1261 पद भरे जाएंगे. इन पद के लिए परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई 2023 के दिन किया जाएगा. डिटेल जानने और आवेदन करने के लिए upsc.gov.in पर जाएं.
आईआईटी पटना रिक्रूटमेंट
आईआईटी पटना में गैर-शिक्षक पद पर भर्ती चल रही है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 109 पद भरे जाएंगे. इन वैकेंसी के लिए आवेदन 20 अप्रैल से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 मई 2023 है. अप्लाई करने और डिटेल जानने के लिए iitp.ac.in पर जाएं.
ईपीएफओ भर्ती 2023
इंप्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन में बंपर नौकरियां निकली हैं. आवेदन करने के लिए आपको ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता इस प्रकार है – epfindia.gov.in. इनके लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 26 अप्रैल 2023. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2859 पद भरे जाएंगे. इनमें से 2674 पद सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के हैं और 185 पद स्टेनोग्राफर के हैं.
यह भी पढ़ें: JEE Mains 2023 के नतीजे जल्द होंगे जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI