Government Job Openings: स्नातक की डिग्री है और सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो इन सेक्टर में ट्राई कर सकते हैं. यहां सिविल जज से लेकर अपरेंटिस तक कई पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इनके लिए संबंधित क्षेत्र में डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं. किस राज्य के किस संस्थान में वैकेंसी निकली हैं और कैसे अप्लाई करना है, आइए डिटेल में जानते हैं.


बिहार राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड भर्ती


बिहार में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स बिहार स्टेट फूड एंड सप्लाइज कॉरपोरेशन लिमिटेड में निकली भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां असिस्टेंट मैनेजर से लेकर एकाउंटेंट तक के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 526 पद पर भर्ती होगी. इनके लिए आईटीआई, स्नातक या समकक्ष पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आयु सीमा 22 से 42 साल है. सेलेक्ट होने पर पे लेवल 02 से 07 के बीच सैलरी मिलेगी. आवेदन शुल्क 1200 रुपये है और अप्लाई करने के लिए bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं. अंतिम तारीख 02 जनवरी 2023 है.


यूपी सिविल जज भर्ती


यूपीपीएससी ने सिविल जज के 303 पद पर भर्ती निकाली है. इनके लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलबी किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आयु सीमा 22 से 35 साल है और सेलेक्ट होने पर 14,550 से 44,770 रुपये तक सैलरी मिलेगी. आवेदन शुल्क 100 रुपये हैं. सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा और आवेदन करने के लिए uppsc.up.nic.in पर जाएं. लास्ट डेट 06 जनवरी 2023 है.


पीजीसीआईएल रिक्रूटमेंट 2022


पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में डिप्लोमा ट्रेनी इलेक्ट्रिकल, सिविल और इलेक्ट्रॉनिक के पद पर भर्ती निकला है. कुल 211 पद भरे जाएंगे. योग्यता संबंधित विषय में डिप्लोमा है. आयु सीमा 18 से 27 साल रखी गई है. सेलेक्ट होने पर 27,500 रुपये सैलरी मिलेगी. आवेदन शुल्क 300 रुपये है और आवेदन करने के लिए powergrid.in पर जाएं. सेलेक्शन एग्जाम के बेसिस पर होगा.


बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती 


बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपरेंटिस के 314 पद पर भर्ती निकाली है. योग्यता संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री है और आयु सीमा 20 से 28 साल रखी गई है. सेलेक्ट होने पर महीने के 27,500 रुपये तक सैलरी मिलेगी. शुल्क 150 रुपये तय किया गया है और अप्लाई करने के लिए bankofmaharashtra.in पर जाना होगा. लास्ट डेट 23 दिसंबर 2022 है.


यह भी पढ़ें: विदेश में कॉलेज के साथ लड़कियां कैसे करती हैं एक्स्ट्रा कमाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI