UPSC से लेकर BECIL तक BSF से लेकर असम राइफल्स तक, यहां निकली हैं बंपर नौकरियां, पढ़ें जॉब अपडेट्स
Government Job: सरकारी नौकरी की तलाश है तो बहुत से संस्थानों में बंपर पद पर भर्ती निकली है. सभी के लिए आवेदन शुरू होने की तारीख से लेकर रजिस्ट्रेशन खत्म होने तक की तारीख अलग है. जानते हैं डिटेल.
![UPSC से लेकर BECIL तक BSF से लेकर असम राइफल्स तक, यहां निकली हैं बंपर नौकरियां, पढ़ें जॉब अपडेट्स Sarkari Naukri Alert UPSC BECIL BSF Assam Rifles Jharkhand Home Guard SGPGI BOI Recruitment 2023 UPSC से लेकर BECIL तक BSF से लेकर असम राइफल्स तक, यहां निकली हैं बंपर नौकरियां, पढ़ें जॉब अपडेट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/16/8a1578c54dfd4923ee4ca2bf3ffa822f1676565241534349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sarkari Naukri Alert: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड से लेकर यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन तक कई संस्थानों में सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका है. इनके लिए योग्यता से लेकर आवेदन के तरीके तक में अंतर है. जानिए किसके लिए कब से कर सकते हैं अप्लाई और क्या है लास्ट डेट. साथ ही आवेदन किस मोड में करना है इसकी भी जानकारी रखते हैं.
बीईसीआईएल रिक्रूटमेंट 2023
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने 159 मेडिकल ऑफिसर, टेक्नीशियन आदि के खाली पड़े पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे जिसके लिए becil.com पर जाए. अप्लाई करने की लास्ट डेट 07 मार्च 2023 है.
यूपीएससी भर्ती 2023
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट कंट्रोलर, फोरमैन सहित 73 पद पर भर्ती निकाली है. इनके लिए आवेदन upsc.gov.in पर जाकर किया जा सकता है. अप्लाई करने की लास्ट डेट 02 मार्च 2023 है. इंजीनियरिंग या ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
बीएसएफ रिक्रूटमेंट 2023
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने 1410 पद पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिन के अंदर अप्लाई कर सकते हैं. इनक लिए दसवीं पास और आईटीआई डिप्लोमा धारक जिनकी उम्र 18 से 25 साल हो फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन करने के लिए bsf.gov.in पर जाएं.
एसजीपीजीआई रिक्रूटमेंट 2023
संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में स्टाफ नर्स के पद पर भर्ती निकली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1974 वैकेंसी भरी जाएंगी. वे कैंडिडेट्स जो आवेदन करने के इच्छुक हों, वे एसजीपीजीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एसजीपीजीआई की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – sgpgims.org.in. आवेदन की अंतिम तिथि 01 मार्च 2023 है.
बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023
बैंक ऑफ इंडिया में क्रेडिट ऑफिसर और आईटी ऑफिसर के 500 पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. लास्ट डेट 25 फरवरी 2023 है. सैलरी महीने के 60 हजार रुपये से अधिक है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे जिसके लिए bankofindia.co.in वेबसाइट पर जाएं. ग्रेजुएशन पीजी किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
झारखंड होमगार्ड भर्ती 2023
झारखंड गृह रक्षा वाहिनी ने 391 होमगार्ड पद पर भर्ती निकाली है. इसके लिए सातवीं और मैट्रिक पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. डिटेल जानने के लिए koderma.nic.in पर जा सकते हैं. अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 है. इसके पहले इस पते पर आवेदन भेज दें – जिला समादेष्टा, झारखंड गृह रक्षा वाहिनी, कोडरमा, पिन नंबर – 825409.
असम राइफल्स भर्ती 2023
असम राइफल्स ने हवलदार, वारंट ऑफिसर और दूसरे 616 पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. आवेदन की लास्ट डेट 19 मार्च 2023 है और अप्लाई करने के लिए assamrifles.gov.in पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ये थे देश के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे नेता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)