​MPSC Jobs: अगर आपके पास कला, विज्ञान, वाणिज्य या कानून में स्नातक की डिग्री है तो आपके पास सरकारी नौकरी पाने का बेहद शानदार मौका है. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) ने बीते दिनों एक भर्ती अधिसूचना जारी कर 15 पद पर वैकेंसी निकाली थी. जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mpsconline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान रखें की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आज ही है.


इस भर्ती अभियान के जरिए प्रशासनिक अधिकारी के 15 पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कला, विज्ञान, वाणिज्य या कानून में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार को मराठी बोलना, पढ़ना और लिखना आना चाहिए. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 38 साल के मध्य होनी चाहिए. जबकि आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 719 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के लिए शुल्क 449 रुपये तय किया गया है.


ऐसे करें अप्लाई



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mpsconline.gov.in पर जाएं

  • स्टेप 2: इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें

  • स्टेप 4: उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें और उसकी एक कॉपी डाउनलोड करें

  • स्टेप 6: आखिरी में उम्मीदवार भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें


यह भी पढ़ें-


​Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, स्टाफ नर्स सहित कई पद पर होगी भर्ती


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI