Sarkari Naukri: ये योग्यता है तो पंजाब में निकली इन भर्तियों के लिए करें अप्लाई, पढ़ें डिटेल
PPSC Recruitment 2024: पंजाब में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है. राज्य में बम्पर पदों पर वैकेंसी निकली है. जिनके लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
![Sarkari Naukri: ये योग्यता है तो पंजाब में निकली इन भर्तियों के लिए करें अप्लाई, पढ़ें डिटेल Sarkari Naukri apply for 300 posts till March 28 PPSC recruitment 2024 Sarkari Naukri: ये योग्यता है तो पंजाब में निकली इन भर्तियों के लिए करें अप्लाई, पढ़ें डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/05/26252b05e00a8f1fded64a091f6dc68b1709630102663349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PPSC Jobs 2024: सरकारी नौकरी करने की तलाश में जुटे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार राज्य में बम्पर पदों पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट ppsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की शुरुआत हो गयी है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 मार्च 2024 है. भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने का अवसर नहीं मिलेगा.
ये भर्ती अभियान पंजाब में कुल 300 पदों पर भर्ती करेगा. अभियान के जरिए पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी विकास विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारी (समूह-ए) के पदों पर भर्ती की जाएगी.
PPSC Jobs 2024: जरूरी शैक्षणिक योग्यता
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए भारतीय पशु चिकित्सा परिषद की तरफ से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में स्नातक डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को पंजाब पशु चिकित्सा परिषद में पंजीकृत होना चाहिए.
PPSC Jobs 2024: आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 37 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
PPSC Jobs 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 1500 रुपये का भुगतान करना होगा. अप्लाई करने वाले पंजाब राज्य के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि अन्य प्रदेशों के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा.
PPSC Jobs 2024: इस तरह करें आवेदन
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.
- स्टेप 7: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- Bank Jobs 2024: इस बैंक में जूनियर क्लर्क के पद पर निकलीं नौकरियां, जॉब पाने के लिए करना होगा ये काम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)