HSSC Jobs 2024: सरकारी नौकरी की चाहत है तो आपके लिए ये खबर अच्छी है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर बम्पर पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए आवेदन प्रोसेस जल्द शुरू हो जाएगी. भर्ती के लिए अप्लाई करने की शुरुआत 01 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट https://hssc.gov.in पर जाना होगा. इस अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 01 मई 2024 तय की गई है.
ये भर्ती अभियान 447 पदों को भरेगा. अभियान के तहत असिस्टेंट लाइनमैन (ALM), TGT, डिप्टी रेंजर, वार्डर पुरुष, वार्डर महिला सहित अन्य पद भरे जाएंगे. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ध्यान रखें कि लास्ट डेट निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने का अवसर नहीं मिलेगा.
HSSC Jobs 2024: जरूरी शैक्षिक योग्यता
असिस्टेंट लाइनमैन पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक के साथ इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन ट्रेड में 02 साल का आईटीआई सर्टिफिकेट, लाइनमैन, इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के तहत दो वर्ष का वोकेशनल कोर्स किया होना जरूरी है. इसके अलावा मैट्रिक और हायर एजुकेशन की पढ़ाई तक हिंदी/संस्कृत जैसे सब्जेक्ट पढ़ने चाहिए.
HSSC Jobs 2024: उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से लेकर 42 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 42 वर्ष है.
HSSC Jobs 2024: कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को शानदार सैलरी मिलेगी. चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 44 हजार 900 रुपये दिए जाएंगे.
HSSC Jobs 2024: ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन के लिए खेल विभाग हरियाणा की नीति के अनुसार कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) ग्रुप-सी योग्य उम्मीदवारों के पास वैलिड स्पोर्ट्स ग्रेजुएट सर्टिफिकेट के आधार पर होगा. उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर ज्यादा जानकारी देख सकते हैं.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें- SI Recruitment 2024: महिला सब-इंस्पेक्टर के पदों पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट पास तुरंत करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI