PSSSB Recruitment 2023: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार राज्य में बम्पर पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 29 सितंबर है. जबकि आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आखिरी तारीख 01 अक्टूबर तय की गई है. ये अभियान 100 से ज्यादा पद पर भर्ती करने के लिए चलाया जा रहा है.
PSSSB Recruitment 2023: ये है रिक्ति विवरण
- पुस्तकालय पुनर्स्थापक: 56 पद
- डेयरी विकास निरीक्षक-ग्रेड-II: 21 पद
- तबला प्रशिक्षक: 19 पद
- लाइन अधीक्षक: 06 पद
- शिप मॉडलिंग प्रशिक्षक: 03 पद
- एयरो मॉडलिंग प्रशिक्षक: 03 पद
- शिप मॉडलिंग स्टोर कीपर: 01 पद
- इलेक्ट्रीशियन-कम-जूनियर तकनीशियन: 01 पद
- ड्राइवर: 01 पद
- कुल: 111 पद
PSSSB Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये रखा गया है. वहीं, पूर्व सैनिक स्वयं और आश्रित उम्मीदवारों के लिए शुल्क 200 रुपये है. दिव्यांग उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा.
PSSSB Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन
- स्टेप 1: उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर 'एप्लिकेशन' टैब पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार लॉगइन डिटेल्स दर्ज कर फॉर्म भरें.
- स्टेप 5: इसके बाद अभ्यर्थी दस्तावेज अपलोड करें.
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 7: फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.
- स्टेप 8: अब उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें.
- स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें- MP Jobs 2023: सहकारी निरीक्षक सहित कई पद के लिए कर पाएंगे अप्लाई, इस दिन शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI