(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sarkari Naukri: इस राज्य में निकली ग्रेजुएट से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं के लिए वैकेंसी, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी
TSPSC Jobs 2022: ये भर्ती अभियान तेलंगाना के भू जल विभाग में अलग-अलग पद पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
TSPSC Recruitment 2022: ग्रेजुएट से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं तक के लिए अच्छी खबर है. तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने बीते दिनों राज्य में खाली पड़े पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसके अनुसार भूजल विभाग में कई पद पर भर्तियां होनी है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इस भर्ती के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए फटाफट आवेदन कर लें. आवेदन करने के लिए उन्हें आधिकारिक साइट पर जाना होगा. भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 27 दिसंबर तय की गई है.
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग का ये अभियान भू जल विभाग में 32 रिक्ति पद को भरेगा. इनमें सहायक रसायनज्ञ, सहायक भूभौतिकीविद् और जलविज्ञानी पद शामिल हैं. इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पद के अनुसार डिग्री/मास्टर डिग्री/एमएससी/एम टेक पास होना चाहिए.
उम्र सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 45,960 रुपये से लेकर 1,33,630 तक का वेतन दिया जाएगा.
ऐसे होगा चयन
अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों का चयन परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट tspsc.gov.in पर जाकर आखिरी तारीख से पहले आवेदन करना होगा.
इस भर्ती के लिए करें आवेदन-
केंद्रीय विद्यालय ने टीचिंग और नॉन-टीचिंग के बंपर पद पर भर्ती करने का फैसला लिया था. जिसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज है. वे उम्मीदवार जिन्होंने इस भर्ती के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है. वह फ़ौरन आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.gov.in पर जाकर आवेदन कर लें. ये भर्ती अभियान कुल 13404 पद को भरेगा.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI