सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश ने हिमाचल प्रदेश, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और हरियाणा (गुड़गांव, मेवात, पलवल और फरीदाबाद जिलों को छोड़कर) के युवाओं को सेना में जूनियर कमीशन आफिसर (जेसीओ आरटी) Junior Commissioned Officer (Religious Teacher) और हवलदार एसएसी (सर्वेयर आटोमेटेड कार्टोग्राफर) के 125 पदों पर भर्ती के आमंत्रित करता है. योग्य एवम इच्छुक उम्मीदवार 24 दिसंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.  सेना भर्ती रैली 09 जनवरी 2020 से 20 जनवरी 2020 तक आयोजित की जाएगी.

पदों का विववरण

  • जूनियर कमीशन आफिसर (जेसीओ आरटी- RRT 88, 89 & 90 courses)

  • हवलदार एसएसी (सर्वेयर आटोमेटेड कार्टोग्राफर)


रिक्तियों की संख्या: 152 पद

आयु सीमा: उमीदवारों की आयु 1 अक्टूबर 2020 को 25 वर्ष से कम और 34 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क: कोई आवेदन शुल्क नहीं है.

वेतनमान: 56100 – 1,77,500/- Level 10

लिखित परीक्षा: लिखित परीक्षा का आयोजन  23 फरवरी 2020 को किया जाएगा.

चयन प्रक्रिया: Physical Test, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होगी.

शैक्षिक योग्यता: अभ्यर्थी को किसी विषय में स्नातक होना चाहिए. इसके अतिरिक्त अपने धर्म के अनुसार निम्नलिखित योग्यता अवश्य होनी चाहिए.

  • हिन्दू पंडित के लिए: आचार्य या संस्कृत में शास्त्री एवं कर्मकांड में एक वर्हीय डिप्लोमा.

  • ग्रंथी के लिए: पंजाबी में ज्ञानी परीक्षा पास हो.

  • मौलवी के लिए: अरबी में मौलवी आलिम या उर्दू में अदीब आलिम परीक्षा पास हो.


भर्ती का विवरण:

  • भर्ती की तिथि: 09 जनवरी 2020 से 20 जनवरी 2020 तक

  • भर्ती स्थल: इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, ऊना (हिमाचल प्रदेश)

  • लिखित परीक्षा: 23 फरवरी 2020


एडमिट कार्ड: उमीदवारों को 25 दिसंबर 2019 से उनके ई-मेल पर भेजा जायेगा.

आधिकारिक अधिसूचना

ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI