पदों का विववरण
- जूनियर कमीशन आफिसर (जेसीओ आरटी- RRT 88, 89 & 90 courses)
- हवलदार एसएसी (सर्वेयर आटोमेटेड कार्टोग्राफर)
रिक्तियों की संख्या: 152 पद
आयु सीमा: उमीदवारों की आयु 1 अक्टूबर 2020 को 25 वर्ष से कम और 34 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क: कोई आवेदन शुल्क नहीं है.
वेतनमान: 56100 – 1,77,500/- Level 10
लिखित परीक्षा: लिखित परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी 2020 को किया जाएगा.
चयन प्रक्रिया: Physical Test, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होगी.
शैक्षिक योग्यता: अभ्यर्थी को किसी विषय में स्नातक होना चाहिए. इसके अतिरिक्त अपने धर्म के अनुसार निम्नलिखित योग्यता अवश्य होनी चाहिए.
- हिन्दू पंडित के लिए: आचार्य या संस्कृत में शास्त्री एवं कर्मकांड में एक वर्हीय डिप्लोमा.
- ग्रंथी के लिए: पंजाबी में ज्ञानी परीक्षा पास हो.
- मौलवी के लिए: अरबी में मौलवी आलिम या उर्दू में अदीब आलिम परीक्षा पास हो.
भर्ती का विवरण:
- भर्ती की तिथि: 09 जनवरी 2020 से 20 जनवरी 2020 तक
- भर्ती स्थल: इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, ऊना (हिमाचल प्रदेश)
- लिखित परीक्षा: 23 फरवरी 2020
एडमिट कार्ड: उमीदवारों को 25 दिसंबर 2019 से उनके ई-मेल पर भेजा जायेगा.
आधिकारिक अधिसूचना
ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI