CISF Constable Bharti 2022 Last Date Soon: सीआईएसएफ (CISF) ने कुछ समय पहले कांस्टेबल के पद पर बंपर भर्तियां निकली थी. इन पद पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और जल्द ही इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने वाली है. वे कैंडिडेट्स जो इनके लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. आवेदन करने की लास्ट डेट 20 दिंसबर 2022 है. जैसा कि आप देख सकते हैं लास्ट डेट आने में केवल तीन दिन का समय बाकी है.
जानें आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां
- सीआईएसएफ के कांस्टेबल पद के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं.
- इसके लिए आपको सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – in.
- इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास कैंडिडेटस अप्लाई कर सकते हैं. विस्तार से जानने के लिए नोटिस देखें.
- इन भर्तियों के लिए 18 से 23 साल के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.
- आयु की गणना 1 अगस्त 2022 से की जाएगी. इसे ऐसे भी देख सकते हैं कि कैंडिडेट का जन्म 02.08.1999 के पहले और 01.08.2004 के बाद का नहीं होना चाहिए.
- इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन पीएसटी/पीईटी/डॉक्यूमेंटेशन/ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगा.
- सीआईएसएफ कांस्टेबल पद के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपये है.
- महिला कैंडिडेट्स, एससी, एससटी श्रेणी के कैंडिडेट्स, एक्स-सर्विसमैन और वे सभी जो आरक्षित कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं को आवेदन शुल्क नहीं देना है.
- इन भर्तियों से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार का डिटेल या अपडेट देखने के लिए केवल सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं. किसी और माध्यम से पायी गई जानकारी पर भरोसा न करें.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: यहां हेल्थ डिपार्टमेंट में हो रही है 3 हजार पद पर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI