कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा 2019 {Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination 2019} हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमत्रित करता है.  योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 10 जनवरी 2020 तक भेज सकते हैं.  एसएससी, संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा 2019 {SSC CHSL Exam 2019} के माध्यम से लोअर डिवीजनल क्लर्क / जूनियर सचिवालय सहायक, डाक सहायक / छंटनी सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती करेगा. एसएससी ने सीएचएसएल (10+2) परीक्षा 2019 से सम्बंधित आवश्यक जानकारी निम्नलिखित है.

पदों के नाम

  • लोअर डिवीजनल क्लर्क

  • जूनियर सचिवालय सहायक

  • डाक सहायक

  • छंटनी सहायक

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर


अनिवार्य योग्यताएं

  • सभी पदों के लिए उम्मीदवार को 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.

  • सी & एजी के यहाँ नियुक्त होने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर के उम्मीदवारों को विज्ञान और गणित विषय के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा पास होनी चाहिए.


आयु सीमा: सभी पदों के लिए उम्मीदवार की आयु  18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अर्थात उम्मीदवार का जन्म 02-01-1993 और  01-01-2002 के मध्य हुआ होना चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उमीदवारों को शासन के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जायेगी.

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए दिनांक: 03-12-2019 से 10-01-2020 तक

  • आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 10-01-2020 (23:59)

  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 12-01-2020 (23:59)

  • ऑफ़लाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि: 12-01-2020 (23:59)

  • चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के काम के घंटों के दौरान): 14-01-2020

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि (टियर- I): 16-03-2020 से 27-03-2020

  • टियर- II परीक्षा की तिथि (वर्णनात्मक पेपर): 28-06-2020


आवेदन शुल्क: मात्र 100 रूपए. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग, भू.पू. सैनिक एवं महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है.

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्टएवं टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जायेगा.

आधिकारिक अधिसूचना 

ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI