Department Of Telecommunication Bharti 2023: डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन में बंपर भर्ती निकली हैं. ये पद सब-डिवीजनल इंजीनियर के हैं, जिनके लिए अधिकतम 56 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन से संबंधित ये जरूरी जानकारी समझ लें कि इन पद के लिए पहले ऑनलाइन अप्लाई करना है और बाद में आवेदन पत्र साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर नीचे दिए पते पर भेजने हैं. ये भी ध्यान रहे कि अंतिम तारीख के पहले ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन आवेदन भी पूरे हो जाने चाहिए.


ये है लास्ट डेट


डीओटी के सब-डिविजल इंजीनियर पद ये भर्तियां विज्ञापन संख्या – 2-6/2019-DGT/1 के अंतर्गत निकली हैं. इनके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 20 फरवरी 2023 है. ये भी जान लें कि इस तारीख के पहले ऑफलाइन आवेदन तय पते पर पहुंच जाने चाहिए. अंतिम तारीख के बाद किए गए आवेदन किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं होंगे.


इस वेबसाइट से भरें फॉर्म


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सब डिविजनल इंजीनियर के कुल 270 पद भरे जाएंगे. डिटेल जानने के लिए और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको डीओटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – dot.gov.in.


कौन कर सकता है इन पद के लिए अप्लाई


डीओटी के सब-डिविजनल इंजीनियर पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई, बीटेक की डिग्री ही चाहिए. ये डिग्री इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल कम्यूनिकेशन, कंप्यूटर साइंस, टेली कम्यूनिकेशन, इंफॉर्मेशन टेक्ननोलॉजी, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग वगैरह में से किसी एक में हो सकती है.


चयन कैसे होगा


सेलेक्शन डिपार्टमेंट ऑफ कम्यूनिकेशन के नियमों के मुताबिक लिखित परीक्षा या इंटरव्यू या दोनों माध्यम से हो सकता है. इस बारे में विभाग ने अभी साफ सूचना नहीं दी है. आने वाले समय में ये क्लियर हो जाएगा. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए वे समय-समय पर डिओटी की वेबसाइट चेक करते रहें. जो कैंडिडेट्स सेलेक्ट हो जाएंगे उन्हें महीने के 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी.


ऑफलाइन आवेदन इस पते पर भेजें


कैंडिडेट्स 22 फरवरी 2023 के पहले अपने आवेदन एडीजी – 1 (ए एंड एचआर), डीजीटी एचक्यू, रूम नं. 212, यूआईडीएआई बिल्डिंग, काली मंदिर के पीछे, नई दिल्ली – 110001 पर भेज दें. अंतिम तारीख का खास ख्याल रखें. लास्ट डेट निकलने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: BPSC 68वीं प्री परीक्षा के लिए आज जारी होंगे एडमिट कार्ड 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI