Government Jobs 2022: सरकारी नौकरी करने का गोल्डन चांस! 27 हजार से ज्यादा पद पर निकली भर्ती
Sarkari Naukri Alert: सरकारी नौकरी की तलाश है तो इन संस्थानों में कर सकते हैं अप्लाई. जानिए किस पद के लिए कब से करना है आवेदन और क्या है फॉर्म भरने की लास्ट डेट.
![Government Jobs 2022: सरकारी नौकरी करने का गोल्डन चांस! 27 हजार से ज्यादा पद पर निकली भर्ती Sarkari Naukri Government Job KVS Jobs BPNL Vacancies UP NHM CHO Jobs OSSC Bharti Government Jobs 2022: सरकारी नौकरी करने का गोल्डन चांस! 27 हजार से ज्यादा पद पर निकली भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/5a4fa8dceb37daed64b89a8cd83bb3361670588126526140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Job News: जब नौकरियों की बात आती है तो कैंडिडेट्स के बीच में सरकारी नौकरी का खासा क्रेज देखने को मिलता है. अपनी पढ़ाई, क्षमता और रुचि के अनुसार ज्यादातर कैंडिडेट गवर्नमेंट जॉब ही पाना चाहते हैं. यहां पर अच्छी सैलरी, सुविधा के साथ ही सुरक्षा की जो गारंटी मिलती है उससे इस क्षेत्र को अधिकतर लोग पसंद करते हैं. जानते हैं ऐसी ही कुछ सरकारी नौकरियों के बारे में जहां आप अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं.
बीपीएनएल रिक्रूटमेंट 2022
भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में कई पद पर भर्तियां निकली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2106 पद भरे जाएंगे. इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 दिसंबर 2022 है. इन भर्तियों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है जिसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा - bhartiyapashupalan.com. आयु सीमा 21 से 45 साल है और सैलरी व योग्यता पद के अनुसार है.
केवीएस भर्ती 2022
केवीएस ने टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी, नॉन-टीचिंग स्टाफ समेत कई पद पर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 13404 पद भरे जाएंगे. आवेदन करने के लिए केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – kvsangathan.nic.in. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू है. इच्छुक उम्मीदवार जल्द अप्लाई कर दें. आवेदन के लिए 1000 रुपये शुल्क देना होगा. डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें.
ओडिशा टीचर रिक्रूटमेंट 2022
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने शिक्षक के बंपर पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 7540 वैकेंसी भरी जाएंगी. इनके लिए आयु सीमा 21 से 38 साल है. अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ossc.gov.in. अंतिम तारीख 09 जनवरी 2023 है.
यूपी एनएचएम सीएचओ भर्ती 2022
उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन ने कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4000 पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. यूपी एनएचएम के सीएचओ पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – upnrhm.gov.in. इन पद पर आवेदन चल रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 13 दिसंबर 2022 है.
यह भी पढ़ें: CBSE 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)