हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड लखनऊ में आईटीआई शिशिक्षुओं को अप्रेंटिस प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आईटीआई डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी, एचएएल लखनऊ में अप्रेंटिस प्रशिक्षण हेतु अपने आवेदन भेज सकते हैं. आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर है. आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार्य किए जायेंगें, अन्य माध्यम से भेज गए आवेदन फॉर्म स्वतः निरस्त माने जायेंगें.


महत्त्वपूर्ण तिथियाँ-

आवेदन लिंक एक्टिव होने की तिथि- 7 दिसंबर

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 19 दिसंबर

परिणाम जारी होने की तिथि- 24 दिसंबर

अनिवार्य योग्यता

तकनीकी योग्यता- आवेदक निम्नलिखित ट्रेड में से किसी एक में किसी सरकारी / मान्यता प्राप्त संस्था से वर्ष 2016, 2017, 2018 में आईटीआई उत्तीर्ण किया हुआ.

  • फिटर

  • टर्नर

  • मशीनिष्ट

  • मशीनिष्ट ग्राइंडर

  • वेल्डर

  • इलेक्ट्रानिक्स मेकैनिक

  • इलेक्ट्रीशियन

  • इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक

  • रेफ्रिजरेशन / एसी

  • ड्राफ्ट्समैन मैकेनिक

  • शीट मेटल वर्कर

  • कोपा (COPA)/ पासा (PASAA)


नोट: वर्ष 2019 में  पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते है यदि आवेदन के समय आईटीआई की मूल मार्कशीट एवं सर्टीफिकेट आवेदक को प्राप्त हो गई हो.

शैक्षिक योग्यता:

  • टर्नर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, मशीनिस्ट ग्राइंडर, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिक- 10+2 प्रणाली से गणित और विज्ञान के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष

  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, रेफ्रिजरेशन और एसी, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक- 10+2 प्रणाली से हाई स्कूल या समकक्ष

  • वेल्डर, शीटमेटल वर्कर- 10 + 2 प्रणाली से कक्षा 8वीं पास या समकक्ष

  • COPA / PASAA- अभ्यर्थी के पास NCVT द्वारा जारी किया गया राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र होना चाहिए.


आयु सीमा- अभ्यर्थी की आयु दिनांक 19 दिसंबर 2019 को 27 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए. (एससी/ एसटी को 5 वर्ष और पिछड़े वर्ग को 3 वर्ष तथा विकलांग वर्ग के आवेदक को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जायगी.

वृतिका- नियमानुसार

चयन प्रक्रिया- आवेदक का चयन मेरिट के आधार पर किया जायगा. हाईस्कूल में प्राप्त प्रतिशत का 70% और आईटीआई में प्राप्त प्रतिशत का 30% से मेरिट तैयार की जायेगी.

आवेदन कैसे करें?

अभ्यर्थी नीचे गए लिंक पर क्लिक करें और आवेदन करें.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करें

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI