एक्सप्लोरर
Advertisement
BOB Recruitment: बैंक में निकलीं सरकारी नौकरी, जानिए आप आवेदन कर सकते हैं या नहीं
BOB Jobs: बैंक ऑफ बड़ौदा में अलग अलग पदों पर भर्ती की जा रही हैं. जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
BOB Recruitment 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) अपने कैश मैनजमेंट डिपार्टमेंट और प्राप्य प्रबंधन विभाग को मजबूत करने के लिए अस्सिटेंट वाईस-प्रेसिडेंट, प्रमुख, राष्ट्रीय प्रबंधक टेलीकॉलिंग, प्रबंधक, वाईस-प्रेसिडेंट और डिप्टी वाईस-प्रेसिडेंट की भर्ती कर रहा है। पात्र अभ्यर्थी एक फरवरी 2022 तक इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं. उम्मीदवारों आवेदन करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) www.bankofbaroda.in पर जा सकते हैं.
पदों की डिटेल्स
कैश मैनजमेंट डिपार्टमेंट
- असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट - अधिग्रहण और संबंध प्रबंधन - 50.
- असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट - प्रोडक्ट मैनेजर - 3.
प्राप्य प्रबंधन विभाग
- प्रमुख रणनीति - प्राप्य प्रबंधन, खुदरा, एमएसएमई, कृषि ऋण - 1.
- नेशनल मैनेजर टेलीकॉलिंग - 1.
- प्रमुख परियोजना और प्रक्रिया - प्राप्य प्रबंधन - 1.
- राष्ट्रीय प्राप्य प्रबंधक - 3.
- जोनल रिसीवेबल्स मैनेजर - 21.
- उपाध्यक्ष - रणनीति प्रबंधक - 3.
- उप. उपाध्यक्ष - रणनीति प्रबंधक - 3.
- विक्रेता प्रबंधक - 3.
- कंप्लायंस मैनेजर - 1.
- क्षेत्रीय प्राप्य प्रबंधक - 48.
- एमआईएस मैनेजर - 4.
- शिकायत प्रबंधक - 1.
- प्रोसेस मैनेजर - 4.
- सहायक उपाध्यक्ष - रणनीति प्रबंधक - 1.
- क्षेत्र प्राप्य प्रबंधक - 50.
RRB NTPC CBT 1 Result 2021: आरआरबी एनटीपीसी का रिजल्ट जारी
योग्यताशैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) की बात करें तो अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता और अनुभव मांगा गया है. जिसकी जानकरी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पा सकते हैं.
आयु सीमा (Age Limit)
- असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट - अधिग्रहण और संबंध प्रबंधन- 26 से 40 साल.
- असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट - प्रोडक्ट मैनेजर - 25 से 40 साल.
- सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवार - 600 रुपये.
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला - 100 रुपये.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion