Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ में निकली कई पदों पर भर्ती, इस डेट से पहले करना होगा अप्लाई
Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सूबेदार/उपनिरीक्षक के पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो चुकी है.
नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए बेहद ही अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर सूबेदार/उपनिरीक्षक संवर्ग और प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती निकाली है. जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस 23 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थी 21 नवंबर तक अभियान के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के जरिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग राज्य में सूबेदार/उपनिरीक्षक की भर्ती करेगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह इस भर्ती के लिए फटाफट आवेदन कर लें. अंत में अधिक लोड के चलते वेबसाइट स्लो हो सकती है. जिससे आवेदन करने में परेशानी हो सकती है.
जरुरी शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित स्नातक की डिग्री (जैसे बीसीए या बीएससी) प्राप्त करनी चाहिए.
उम्र सीमा
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की कम से कम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले छत्तीसगढ़ के मूल निवासी इस भर्ती के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं. वहीं, अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है, इसके अलावा पोर्टल शुल्क भी देना होगा. यदि आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि होती है, तो उसे सुधारने के लिए अतिरिक्त 500 रुपये जमा करने होंगे. भर्ती से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
किस तरह करें आवेदन
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होम पेज पर 'ONLINE APPLICATION' लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: इसके बाद अभ्यर्थी पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करके पंजीकरण करें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के बाद अन्य आवश्यक विवरण भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 7: फिर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को सबमिट करें.
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI