​HPSC Jobs 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार राज्य में ट्रेजरी ऑफिसर और असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट hpsc.gov.in पर जाकर कल से अप्लाई कर पाएंगे. आवेदन करने की लास्ट डेट 28 अप्रैल 2023 तय की गई है.  


नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए वित्त विभाग, हरियाणा में ट्रेजरी ऑफिसर के 05 पद और असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के 30 पद को भरना है. भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय को ग्रेजुएट पास होना चाहिए. उम्मीदवार के पास मैट्रिक स्तर तक हिंदी या संस्कृत होनी चाहिए.


HPSC Jobs 2023: आयु सीमा


भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से लेकर 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आवेदन करने वाले आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


HPSC Jobs 2023: ऐसे होगा चयन


इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा 300 अंक के लिए होगी जबकि साक्षात्कार 40 अंक के लिए होगा.


HPSC Jobs 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों व अन्य राज्यों के सभी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1000 रुपये रखा गया है. जबकि सामान्य श्रेणी की महिला उम्मीदवारों व आरक्षित वर्ग के सभी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये तय किया गया है.


HPSC Jobs 2023: कैसे करें आवेदन


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट hpsc.gov.in पर जाकर आखिरी तारीख 28 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर लें.  


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


यह भी पढ़ें- Jobs 2023: ​​​एनालिस्ट ​के पद पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट फटाफट करें अप्लाई, लाखों में मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI